UP News: उत्तर प्रदेश के इन चार जिलों की सड़क परियोजनाओं की बाधाएं दूर, जल्द ही शुरू होगा निर्माण
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर उन्नाव बहराइच और चंदौली जिलों में सड़क परियोजनाओं के निर्माण में आ रही बाधाएं दूर हो गई हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मानकों को शिथिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसके बाद इन सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सकेगा। मुख्य सचिव ने परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, बहराइच व चंंदौली में प्रस्तावित चार सड़क परियोजनाओं के निर्माण में मानकों की बाधाएं समाप्त कर दी गई हैं। अब इन सड़कों को बनाने का काम जल्द शुरू किया जा सकेगा।
मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में उच्च विशिष्टियों व पैसेंजर कार प्रति यूनिट (पीसीयू) के मानकों को शिथिल करने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।
मानक शिथिलिकरण प्रस्ताव के अनुमोदित होने से गौतमबु़द्धनगर जिले में 65.50 करोड़ 80 हजार रुपये की लागत से फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा वाया जसाना-मंझावली-अटटा गुजरान एकीकृत परिपथ (फोर लेन) बनाने तथा उन्नाव में दो करोड़ 37 हजार रुपये की लागत से विकास खंड पुरवा कार्यालय को जोड़ने के लिए 0.690 किमी. लंबी दो लेन सड़क का नव निर्माण किया जा सकेगा।
इसी प्रकार बहराइच जिले में 1.39 करोड़ 79 हजार रुपये की लागत से विकास खंड कार्यालय तेजवापुर को दो लेन सड़क से जोड़ने के लिए 0.400 मीटर लंबी बेइनापुर से तेजवापुर मार्ग तथा चंदौली जिले में 2.16 करोड़ 38 हजार रुपये की लागत से 700 मीटर लंबी सैय्यदराजा-जमनिया मार्ग से बरहनी ब्लाक मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा सकेगा।
इन सड़कों के निर्माण में पीसीयू मानक तथा अन्य विशिष्टियां बाधक बनी हुई थी, जिसे आज दूर किया गया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।