Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में दस मीटर से कम नहीं होगी राज्य मार्गों की चौड़ाई, 50 किमी लंबाई वाले हाईवे पर बनाए जाएंगे ट्रक ले-बाई

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:13 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग दो लेन सड़कों को कम से कम 10 मीटर चौड़ा बनाएगा जिनमें पेव्ड शोल्डर भी शामिल होंगे। सड़क सुरक्षा योजना के तहत चौराहों को सुधारा जाएगा। 748 करोड़ रुपये की लागत से 895 सड़कों को चौड़ा करने की योजना है। 50 कि.मी. से अधिक लंबाई वाले मार्गों पर ट्रक ले-बाई भी बनाए जाएंगे जिससे यातायात सुगम होगा।

    Hero Image
    दस मीटर से कम नहीं होगी राज्यमार्गो की चौड़ाई

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की दो लेन सड़कें जहां भी हैं वे अब न्यूनतम 10 मीटर चौड़ाई मे पक्की बनाई जाएंगी। ये सड़कें (पेव्ड शोल्डर युक्त) बनेंगी। 

    पेव्ड शोल्डर के तहत सड़क की पटरियों को डेढ-डेढ़ मीटर चौड़ाई में पक्का बनाए जाने का नियम है। पटरी के पक्की बन जाने पर वाहनों का आवागमन और सुगम हो जाएगा। वहीं सड़क सुरक्षा योजना के तहत 28,830 चौराहों में सुधार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान के मुताबिक, ऐसे राज्यमार्ग जिनकी चौड़ाई दो लेन से कम हैं या फिर दो लेन होने के बावजूद वहां पेव्ड शोल्डर कार्य नहीं किया गया है, उन सड़कों पर पेव्ड शोल्डर का कार्य कराया जाएगा। 

    पेव्ड शोल्डर का काम होने पर दो लेन सड़कें न्यूनतम दस मीटर तक पक्की होंगी। यदि सड़क के बीच में डिवाइडर है तो सड़क की चौड़ाई 11 मीटर से भी अधिक होगी। 

    किसी दो लेन राज्य मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक है तो उसे चार लेन का बनाया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 748 करोड़ रुपये की लागत से 895 सड़कों को पेव्ड शोल्डर कार्य के तहत चौड़ा करने की योजना है।

    प्रदेश में ऐसे स्थान जहां वाहनों की वास्तविक गति सड़क के निर्माण के दौरान प्रस्तावित डिजाइन में तय गति से कम है, ऐसे सभी मार्गों को चिह्नित कर लिया गया है। इन मार्गों पर वाहनों की गति में सुधार के लिए जरूरी कार्य कराए जाएंगे। 

    गति में सुधार होने के साथ ही इन मार्गों पर यातायात सुगम व सुरक्षित हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने जो कार्ययोजना बनाई है, उसके मुताबिक 50 किमी. से अधिक लंबाई वाले राज्य मार्गों पर ट्रकों के लिए ट्रक ले-बाई के निर्माण कार्य को तेजी से किया जाएगा। कुल 102 ट्रक ले बाई का निर्माण कार्य किया जाना है।