Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP PWD Transfer: लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, अशोक कुमार द्विवेदी बने विभागाध्यक्ष

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 07:25 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में अशोक कुमार द्विवेदी को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। मुकेश चन्द्र शर्मा को ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा पूरी राशि खर्च न करने के कारण यह फेरबदल हुआ है। अशोक कुमार द्विवेदी ने महाकुंभ के कार्यों को समय पर पूरा किया था।

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल, द्विवेदी बने विभागाध्यक्ष

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शासन ने लोक निर्माण विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। अशोक कुमार द्विवेदी को प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात किया है, जबकि इस पद पर तैनात मुकेश चन्द्र शर्मा को प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं नवप्रोन्नत विजय कन्नौजिया को प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन के पद पर तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश चन्द्र शर्मा को 31 जनवरी को लोक निर्माण विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया था। लोक निर्माण विभाग पिछले वित्तीय वर्ष में विकास कार्यों के लिए जारी की गई पूरी राशि खर्च नहीं कर सका था। 

    कार्ययोजना तैयार होने में देरी के कारण सड़कों का निर्माण भी प्रभावित हुआ था। इसके चलते विभाग को करीब सात हजार करोड़ रुपये सरेंडर करने पड़े थे। इसके बाद से ही इस पद को लेकर उच्च अधिकारियों में खींचतान चल रही थी। 

    वहीं, अशोक कुमार द्विवेदी ने महाकुंभ को लेकर सड़कों के निर्माण सहित अन्य कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराया था। नतीजतन उन्हें विभागाध्यक्ष का प्रभार सौंपा गया है। 

    इससे पहले शासन ने डेढ़ वर्ष पूर्व एके जैन से विभागाध्यक्ष का चार्ज लेकर बीके श्रीवास्तव को सौंपा था। लोक निर्माण विभाग के इतिहास में पहली बार किसी विभागाध्यक्ष को बिना किसी आरोप से हटाया गया है। 

    वर्ष 2022 में तबादलों में घालमेल के आरोप में तत्कालीन विभागाध्यक्ष मनोज गुप्ता को निलंबित किया गया था, जबकि वर्ष 2023 में तत्कालीन विभागाध्यक्ष एके जैन से शासन ने कई अधिकार वापस ले लिए थे।