Transfers in UP PWD : पीडब्ल्यूडी के सात मुख्य अभियंताओं का स्थानांतरण
Transfers in UP PWD पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से सात नवप्रोन्नत मुख्य अभियंताओं का स्थानांतरण किया है। यहां पर संबद्ध कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई के पद पर तैनात किया गया है। चन्द्र प्रकाश को राजकीय निर्माण निगम में प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

राब्यू, जागरण, लखनऊ : शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सात नवप्रोन्नत मुख्य अभियंताओं का स्थानांतरण किया है।
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय से संबद्ध कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई के पद पर तैनात किया गया है। चन्द्र प्रकाश को राजकीय निर्माण निगम में प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सुधीर कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य राज मार्ग प्राधिकरण का मुख्य अभियंता, आनंद कुमार को प्राविधिक परीक्षक टीएसी सिंचाई विभाग से पीडब्ल्यूडी बस्ती, कमला शंकर को मुख्यालय से मुरादाबाद, बच्चू लाल सिंह को मुख्यालय से बस्ती व हेमराज सिंह को मुख्यालय से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण में स्थानांतरित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।