Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लोक निर्माण विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी, 104 सहायक व 106 अवर अभियंताओं के हुए तबादले

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 08:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी है। प्रमुख अभियंताओं समेत कई अधिकारियों के प्रभार बदलने की फाइल मुख्यमंत्री कार्याल ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोक निर्माण विभाग में बड़े फेरबदल की तैयारी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। लोक निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी की जा रही है। विभाग में तैनात तीनों प्रमुख अभियंताओं सहित कई बड़े अधिकारियों के प्रभार में बदलाव की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अधिकारियों के कार्य में बंटवारे को लेकर आदेश जारी कर दिए जाएंगे। वहीं काउंसलिंग के बाद 104 सहायक व 106 अवर अभियंताओं के तबादले किए गए हैं, जबकि एक मुख्य अभियंता सहित कई अन्य अधिकारियों के तबादलों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

    लोक निर्माण विभाग में पिछले दो वर्षों में एके जैन, वीके श्रीवास्तव, जेके बांगा, योगेश पवार, एसपी सिंह, एमसी शर्मा को प्रमुख अभियंता व विभागाध्यक्ष के पद पर तैनात किया जा चुका है। 

    वर्तमान में एमसी शर्मा के पास विभागाध्यक्ष की कमान है। इनके अलावा एके द्विवेदी और विजय कन्नौजिया को प्रमुख अभियंता के पद पर तैनात किया गया है। सूत्रों के अनुसार विभागाध्यक्ष के पद को लेकर उच्च अधिकारियों में काफी खींचतान चल रही है। 

    पिछले वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग करीब सात हजार करोड़ रुपये के कार्य नहीं करवा पाया था। नतीजतन विभाग को उक्त राशि सरेंडर करनी पड़ी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास लोक निर्माण विभाग की कमान है। इसलिए तबादलों को लेकर लोक निर्माण कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है।