Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: नाइपर के सहयोग से हर वर्ष 500 से अधिक छात्र होंगे प्रशिक्षित, यूपी में दवा अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:43 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्रोमोट फार्मा काउंसिल और नाइपर रायबरेली ने दवा अनुसंधान और चिकित्सा उपकरणों के विकास के लिए एक समझौता किया है। इस समझौते से हर साल 500 से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा जिससे राज्य में दवाओं और उपकरणों के निर्माण में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री के सलाहकार ने कहा कि इससे प्रदेश में इन क्षेत्रों का विकास होगा।

    Hero Image
    नाइपर के सहयोग से हर वर्ष 500 से अधिक छात्र होंगे प्रशिक्षित

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रोमोट फार्मा काउंसिल और राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाइपर) रायबरेली ने गुरुवार को दवाओं के शोध, निर्माण, चिकित्सा उपकरणों के विकास के लिए समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

    इस समझौते से 500 से अधिक छात्रों को शोध के लिए हर वर्ष प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे प्रदेश में दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के अनुसंधान-निर्माण में तेजी आ सकेगी।

    यूपी प्रमोट फार्मा काउंसिल की प्रबंध निदेशक कृतिका शर्मा और नाइपर की निदेशक प्रो़ सुभिनी ए़ सराफ ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस एमओयू को प्रदेश में दवा और चिकित्सा उपकरणों के विकास में तेजी आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृतिका शर्मा ने बताया कि इससे पहले हमने आईटी बीएचयू और भारत सरकार की संस्था ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंसेज एंड टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसआइटी) के साथ एमओयू किया है। अब भारत सरकार की संस्था नाइपर के साथ समझौता होने से दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के अनुसंधान-निर्माण में मदद मिलेगी।

    प्रोमोट फार्मा प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। नाइपर की निदेशक ने कहा कि हम शैक्षणिक संस्थान हैं। हमारे यहां लगभग 90 शोध छात्र और 120 परास्नातक छात्र-छात्राएं निकलते हैं।

    इस एमओयू के बाद हमारे अनुसंधान का समाज को फायदा मिले और वो निर्माण की स्थिति में पहुंचे, इसके लिए उत्तर प्रदेश प्रोमोट फार्मा के साथ समझौता किया गया है।

    कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश को फार्मा, बायोटेक व मेड-टेक क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

    उन्होंने कहा कि जल्द ही एक संयुक्त समिति गठित करके प्रमुख परियोजनाओं पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सलाहकार फार्मा उद्योग डा़ जीएन सिंह भी मौजूद थे।