Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इन छह कारागारों में मोबाइल फोन का नहीं हो सकेगा इस्तेमाल! ये बंदोबस्त करने जा रही योगी सरकार

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 07:35 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की छह जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए आधुनिक जैमर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टावर ऑफ हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम (टी-एचसीबीसी) स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए 9.14 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह कदम जेलों में अवैध मोबाइल उपयोग को रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

    Hero Image
    छह कारागारों में लगाए जाएंगे आधुनिक जैमर

    राब्यू, लखनऊ। राज्य के छह कारागारों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए आधुनिक तकनीक वाले जैमर लगाए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए टावर आफ हारमोनियस काल ब्लाकिंग सिस्टम (टी-एचसीबीसी) को लगाने की स्वीकृति प्रदान की है।

    इन टावरों को स्थापित करने के लिए 9.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह टावर जिला कारागार लखनऊ, चित्रकूट, कासगंज, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और केंद्रीय कारागार बरेली-2 में स्थापित किए जाएंगे।

    सरकार ने वर्ष 2021 में प्रिजन एक्ट में बदलाव कर कारागारों के अंदर मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाने पर बंदियों को तीन से पांच वर्ष तक के अतिरिक्त कारावास की सजा देने और 50 हजार रुपये तक का अर्थदंड लगाने का प्रविधान किया था। इसके बाद भी कारागारों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई जा सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजतन अब कारागारों में टी-एचसीबीसी स्थापित किए जा रहे हैं। यह 2जी से लेकर 5जी नेटवर्क और हर प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरणों को जाम कर देता है। बंदी अगर मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट या विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन पर भी बात करना चाहेंगे तो भी संभव नहीं होगा।