UP Premier League में प्रतिभा दिखाएंगे ग्रामीण खिलाड़ी, कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा आयोजन
यूपी प्रीमियर लीग में चार टीमें वेस्ट यूपी और चार टीमें ईस्ट यूपी के से खेलेंगी। इनमें लखनऊ के अलावा आगरा मेरठ नोएडा गाजियाबाद कानपुर वाराणसी और गोरखपुर की टीमें हैं। वहीं उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस लीग में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है।
लखनऊ, जागरण संवाददाता। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों का चयन करके उनके लिए अगले माह कानपुर में क्रिकेट की यूपी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 16 सितंबर से 20 अक्टूबर तक 20 ओवरों वाली यह प्रतियोगिता खेली जाएगी। जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
होटल ताज में यूपी प्रीमियर लीग के अध्यक्ष रोहित पांडेय ने मंगलवार को बताया कि चार टीमें यूपी पश्चिम और चार टीमें यूपी के पूर्वी क्षेत्र से खेलेंगी। इनमें लखनऊ के अलावा आगरा, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर की टीमें शामिल हैं। इन टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जाएंगे। रविवार को सुबह और शाम को मिलाकर दो मैच होंगे। जबकि शेष दिन एक-एक मैच खेले जाएंगे। लीग मैच के लिए 120 होनहार खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही ट्रायल की तिथि घोषित की जाएगी।
ट्रायल में बल्लेबाज को दो ओवर खेलने होंगे। एक ओवर तेज गेंदबाज और दूसरा स्पिन गेंदबाज का होगा। विजेता टीम को 50 लाख रुपये दिया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को 25 लाख ओर सेमीफाइनल खेलने वाली दो टीमों को 15-15 लाख रुपये दिए जाएंगे। सभी आठ टीमों के नाम भी तय हो गए हैं। लखनऊ लायन्स, नोएडा नेलर्स, वाराणसी विकिंग्स, गाजियाबाद ग्लेडिएटर्स, गोरखपुर जिएंट्स, कानपुर नाईट, मेरठ मार्वल्स और आगरा एसेसिएंश के नाम से यह टीमें खेलेंगी।
यूपी प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने वालों पर यूपीसीए करेगा कार्रवाई : उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने सितंबर और अक्टूबर में होने वाली यूपी प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर रोक लगा दी है। यूपीसीए के कार्यवाहक सीईओ अंकित चटर्जी ने पत्र जारी कर बताया है कि यूपीसीए इस प्रकार की किसी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं कर रहा है। इसमें शामिल होने से उप्र के क्रिकेटरों को बचना चाहिए।
यह प्रतियोगिता किसी संघ द्वारा अधिकृत नहीं है। इसमें हिस्सा लेने वाले यूपीसीए और जिला संघ से पंजीकृत खिलाड़ियों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यूपी प्रीमियर लीग का आयोजन लखनऊ और कानपुर के स्टेडियम में हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।