Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुरक्षा उपकरण पहनकर ही करें बिजली मरम्मत का काम', आशीष गोयल बोले- दुर्घटना होने पर XEN पर भी होगी कार्रवाई

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 11:37 PM (IST)

    यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने निर्देश दिया कि बिजली मरम्मत कार्य केवल सुरक्षा उपकरण पहनकर ही किया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। दुर्घटना की स्थिति में अधिशासी अभियंता तक जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही, बिना तैयारी के बैठक में शामिल होने पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी व निदेशक कॉमर्शियल को चेतावनी पत्र जारी करने के आदेश दिए गए।    

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों से कहा है कि बिजली तंत्र के मरम्मत कार्य में कार्मिक सुरक्षा उपकरण पहनकर ही कार्य करें। बिना सुरक्षा उपकरण पहने कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई दुर्घटना होने पर अधिशासी अभियंता तक जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई होगी। उन्होंने बिना तैयारी के बैठक में शामिल होने पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक तकनीकी और निदेशक कामर्शियल को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को शक्ति भवन स्थित ऊर्जा मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि मरम्मत के कार्यों में सुरक्षा उपकरण पहन कर काम करने के मामले में जीरो टालरेंस की नीति रहेगी। उन्होंने कहा कि एक दिसंबर से प्रदेश में शुरू की जाने वाली ‘बिजली बिल राहत योजना’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। बिजली के बकाया और चोरी के मामलों के निस्तारण के लिए यह योजना लाई गई है।

    वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी 

    वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने क्षेत्रों में योजना के पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल जमा कराएं। अध्यक्ष ने वर्टिकल व्यवस्था बेहतर तरीके से कार्यान्वित करने के लिए मध्यांचल और पश्चिमांचल निगमों के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें तकनीकी पैरामीटर के साथ व्यवस्था में सुधार की तरफ जाना है। हमारा प्रयास विश्वस्तरीय विद्युत व्यवस्था बनाना है। अभी प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, सहारनपुर तथा मुरादाबाद में वर्टिकल व्यवस्था लागू की गई है।

    स्कूलों के ऊपर से विद्युत लाइनें अन्यत्र शिफ्ट होंगी

    अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं विद्युत लाइनों को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। बिजनेस प्लान के कार्य तय समय पर पूरे हों, यह सुनिश्चित किया जाए। हर कार्य का थर्ड पार्टी निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए। कारपोरेशन के एमडी पंकज कुमार भी समीक्षा में उपस्थित थे।