UP Polytechnic Admission 2021: आवेदन में करेक्शन के लिए 7 अगस्त तक मौका, प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द
UP Polytechnic Admission 2021 उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पूरे हो गए हैं। अब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदनों में सात अगस्त तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। परिषद प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान वेबसाइट पर जल्द करेगा।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। JEECUP JEE Polytechnic 2021: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद से संबद्ध पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पूरे हो गए हैं। अब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदनों में सात अगस्त तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। परिषद प्रवेश परीक्षा की तारीख का ऐलान वेबसाइट पर जल्द करेगा।
उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए आवेदन करने की समय सीमा दो बार बढ़ाई गई। पहले 15 से 25 जुलाई और फिर अंतिम तारीख 30 जुलाई कर दी गई थी। प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके हैं, अब अभ्यर्थी आवेदन में सात अगस्त तक त्रुटि सुधार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलीटेक्निक 2021 की तारीखें वेबसाइट पर जल्द घोषित होंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ से संबद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश होना है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए अब अब तक कुल 3.65 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड करवाया है। वहीं यूपी जेईईसीयूपी 2021 पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 1370 पॉलीटेक्निक संस्थानों में 1.32 लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।