Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEECUP 2025 Revised Schedule: यूपी पॉलीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पांच जून से, 190 केंद्र बने

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:11 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 1685 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 5 जून से शुरू होगी। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख 26 हजार छात्र भाग लेंगे जिसके लिए 190 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 12 जून तक चलेगी और परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन काउंसलिंग 1 अगस्त से शुरू होगी।

    Hero Image
    पालीटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पांच जून से, 190 केंद्र बने

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के 1685 पालीटेक्निक कालेजों में इंजीनियरिंग डिप्लोमा और फार्मेसी में प्रवेश के लिए पांच जून से संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा 12 जून तक चलेगी। इस बार करीब चार लाख 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पालीटेक्निक में कुल दो लाख 70 हजार सीटें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश के लिए प्रदेश में 190 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा से पहले दो जून से चार जून के बीच एजेंसी के प्रतिनिधि केंद्रों पर एलएएन, नोड्स, पावर बैकअप जैसी तकनीकी व्यवस्थाओं की जांच करेंगे।

    तीन और चार जून को परिषद द्वारा नियुक्त जिला नोडल अधिकारी और केंद्र पर्यवेक्षक केंद्रों का निरीक्षण करेंगे, और माक टेस्ट की प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। जहां भी कमियां पाई जाएंगी, वहां दोबारा माक टेस्ट कराया जाएगा।

    प्राविधिक शिक्षा प्रवेश के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पांच जून से 12 जून तक तीन पालियों में परीक्षा होगी। हर पाली में औसतन 22 से 23 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। 13, 15 और 16 से 20 जून तक के दिन रिजर्व डे रखे गए हैं ताकि किसी कारणवश स्थगित परीक्षा दोबारा कराई जा सके।

    21 जून से अभ्यर्थी प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे, जिसके बाद संशोधित उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। 25 जुलाई को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा, जबकि एक अगस्त से आनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। सत्र 2025-26 की कक्षाएं अगस्त में शुरू की जाएंगी।