Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत विभाजन को याद कर बोले CM योगी, क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 08:28 AM (IST)

    UP Politics 14 अगस्त 1947 यह वह दिन है जब भारत को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया था। नए देश पाकिस्तान का गठन किया गया था। आज सोमवार 14 अगस्त को देशभर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जा रहा है। सीएम योगी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

    Hero Image
    भारत विभाजन को याद कर बोले CM योगी, क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

    जागरण ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली: 14 अगस्त 1947, यह वह दिन है जब भारत को दो टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया था। नए देश पाकिस्तान का गठन किया गया था। आज सोमवार 14 अगस्त को देशभर में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में याद किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- "देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।"

    सीएम योगी ने 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा- क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।