Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP Politics: कांग्रेस की नई कार्यसमिति का गठन, यूपी के इन तीन नेताओं को मिली जगह

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:15 AM (IST)

    UP Politics हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बदल कर सूबे की सियासत में नई करवट लेने का संकेत देने वाली कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गठित की गई कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश को अपेक्षाकृत कम महत्व दिया है। कांग्रेस की नई कार्यसमिति में अब उत्तर प्रदेश से पांच की जगह सिर्फ तीन सदस्य हैं।

    Hero Image
    UP Politics: कांग्रेस की नई कार्यसमिति का गठन, यूपी के इन तीन नेताओं को मिली जगह

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ : हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बदल कर सूबे की सियासत में नई करवट लेने का संकेत देने वाली कांग्रेस पार्टी ने रविवार को गठित की गई कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश को अपेक्षाकृत कम महत्व दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस की नई कार्यसमिति में अब उत्तर प्रदेश से पांच की जगह सिर्फ तीन सदस्य हैं। माना जा रहा है कि उप्र का प्रतिनिधित्व घटाकर पार्टी ने यह संकेत दिया है कि उप्र से उसे कुछ खास उम्मीद नहीं है।

    प्रमोद तिवारी को नहीं मिली जगह

    राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी को नई कार्यसमिति में जगह नहीं दी गई है। वहीं छत्तीसगढ़ के प्रभारी के नाते पिछली कार्यसमिति में शामिल रहे पीएल पुनिया भी नई कार्यसमिति में जगह नहीं बना पाए हैं। पिछली कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य की हैसियत रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद को नई कार्यसमिति में स्थान दिया गया है।

    अजय कुमार लल्लू भी किए गए बाहर

    पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पिछली कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य रहे अजय कुमार लल्लू को बाहर करते हुए उनके स्थान पर सुप्रिया श्रीनेत ने जगह बनाई है। हिमाचल प्रदेश के प्रभारी होने के नाते राजीव शुक्ला नई कार्यसमिति में भी स्थान पाने में कामयाब रहे हैं।

    प्रमोद तिवारी की पहचान उप्र में कांग्रेस के सर्वाधिक चर्चित ब्राह्मण चेहरे के तौर पर है। वहीं पुनिया दलित समुदाय और लल्लू पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन तीनों को बाहर का रास्ता दिखाना ब्राह्मणों के साथ ही दलित और पिछड़ा वर्ग की उपेक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

    हालांकि सलमान खुर्शीद के साथ ही ब्राह्मण चेहरे के तौर पर राजीव शुक्ला और ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली सुप्रिया श्रीनेत को जगह देकर पार्टी ने उप्र में अगड़ों और मुसलमानों की नुमाइंदगी का संदेश देने की कोशिश की है।