Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और सपा को बताया पिछड़ों का असली दुश्मन

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 06:37 PM (IST)

    Keshav Prasad Maurya Fires on Akhilesh Yadav केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब तो विधायक पूजा पाल को भी दोनों दलों का मूल अंतर समझ में आ गया ही होगा। उनकी मदद करने के स्थान पर समाजवादी पार्टी वोट बैंक के मोह में स्व. विधायक राजू पाल के हत्यारों के साथ ही खड़ी रही।

    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : कौशांबी से विधायक पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बाहर करने के फैसले के बाद से विधायक को राजनीतिक गलियारे से एक और बड़ा समर्थन मिला है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कौशांबी के निवासी केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा पाल को समाजवादी पार्टी से बाहर करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पूजा पाल के समर्थन में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि सपा बहादुर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी ही पिछड़ों के असली दुश्मन हैं। अखिलेश यादव चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग सैफई परिवार की गुलामी करे।

    आगे लिखा कि स्व. विधायक राजू पाल की विधवा विधायक श्रीमती पूजा पाल समाजवादी पार्टी के अराजक राज का दर्द जानती हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का शासनकाल ही हत्या, लूट व दहशत का पर्याय है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार तो जीरो टॉलरेंस और चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था का प्रतीक है।

    केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब तो विधायक पूजा पाल को भी दोनों दलों का मूल अंतर समझ में आ गया ही होगा। उनकी मदद करने के स्थान पर समाजवादी पार्टी वोट बैंक के मोह में स्व. विधायक राजू पाल के हत्यारों के साथ ही खड़ी रही।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त कदम उठाने के बाद विधायक पूजा पाल को न्याय मिल गया। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री की सराहना कर दी तो यह सपा बहादुर अखिलेश यादव और उनके सिपहसलार को पसंद ही नहीं आया। किसी दूसरे का अच्छा काम तो उनको पसंद ही नहीं आता है।