Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics : न्याय योद्धा के जरिए मतदाता सूची पर नजर रखेगी कांग्रेस, अधिवक्ताओं के हितों के मुद्दो को भी उठाएगी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:03 PM (IST)

    UPCC will Appoint Nyay Yoddha उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस विधि विभाग के कोआर्डिनेटर आसिफ रिजवी रिंकू व चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा को विधि विभाग का पुनर्गठन कर न्याय योद्धा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस अधिवक्ताओं के हितों के मुद्दो को भी उठाएगी।

    Hero Image
    न्याय योद्धा के जरिए मतदाता सूची पर नजर रखेगी कांग्रेस

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : वोट चाेरी के मुद्दे पर निर्वाचन आयोग व सरकार को घेर रही कांग्रेस प्रदेश में अधिवक्ताओं व अन्य वर्गों की मदद से अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएगी। पार्टी ने सभी 360 तहसीलों में अधिवक्ताओं को न्याय योद्धा बनाए जाने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 23 अगस्त को पार्टी मुख्यालय में न्याय योद्धाओं की कार्यशाला से होगी। न्याय योद्धा कांग्रेसियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की पैरवी भी करेंगे। कांग्रेस अधिवक्ताओं के हितों के मुद्दो को भी उठाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस विधि विभाग के कोआर्डिनेटर आसिफ रिजवी रिंकू व चेयरमैन नितिन कुमार मिश्रा को विधि विभाग का पुनर्गठन कर न्याय योद्धा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से कट गए हैं, उनके नाम जुड़वाने का काम भी किया जाएगा। आरोप लगाया कि जनहित के मुद्दे उठाने व सरकार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं।

    आगरा में वोट चोरी के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने वाले महानगर अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। कहा कि जिन मीडियाकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, न्याय योद्धा उनकी भी विधिक मदद करेंगे। राय ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी में वोट चोरी किए जाने का आरोप भी लगाया। कहा, किसानों को खाद की किल्लत हो रही है। इसे लेकर राज्यपाल को पत्र लिखेंगे। हर जिले में प्रदर्शन भी होगा।

    आसिफ रिजवी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक प्रतिशोध के चलते 1,719 मुकदमे दर्ज कराए हैं। कहा, पार्टी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने व वकीलों के हितों के अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कानपुर के कई अधिवक्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण कराई।