Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: यूपी में भाजपा के 13 सांसदों ने लगाई जीत की हैट्रिक, पीएम मोदी-राजनाथ सिंह समेत लिस्ट में इनका नाम

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 02:53 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के 28 सांसदों में से 13 सांसदों ने जीत की हैट्रिक लगाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीते हैं। वैसे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीते हैं लेकिन लखनऊ सीट से वह भी लगातार तीसरी बार जीतने में सफल हुए हैं। मीरजापुर से अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी लगातार तीसरा चुनाव जीता है।

    Hero Image
    UP Politics: यूपी में भाजपा के 13 सांसदों ने लगाई जीत की हैट्रिक

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 28 सांसदों में से 13 सांसदों ने जीत की हैट्रिक लगाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार चुनाव जीते हैं। वैसे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीते हैं, लेकिन लखनऊ सीट से वह भी लगातार तीसरी बार जीतने में सफल हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर से अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी लगातार तीसरा चुनाव जीता है। महाराजगंज लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री व भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी सातवीं बार चुनाव जीते हैं और उन्होंने यहां जीत की डबल हैट-ट्रिक मारी है। 

    जीत की डबल हैट्रिक मारने वालों में उन्नाव के सांसद सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज भी शामिल हैं।गोंडा से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह पांचवीं बार चुनाव जीते हैं। पिछले तीन चुनाव वह भी लगातार जीते हैं। डुमरियागंज लोकसभा सीट से जगदंबिका पाल चौथी बार चुनाव जीते हैं, लेकिन भाजपा के टिकट पर यहां पर उन्होंने भी हैट-ट्रिक लगाई है। वर्ष 2009 का चुनाव वह कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। 

    भाजपा के अलीगढ़ से सतीश गौतम, मथुरा से हेमामालिनी, फर्रुखाबाद से मुकेश राजपूत, बुलंदशहर से भोला सिंह, गौतमबुद्ध नगर से डा. महेश शर्मा व अकबरपुर से देवेन्द्र सिंह भोले ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। 

    बांसगांव से कमलेश पासवान हैट्रिक बना चुके हैं और वह अबकी चौथी बार चुनाव जीते हैं। हैट-ट्रिक लगाने वाले 13 सांसदों में से 12 भाजपा के हैं और एक अपना दल (एस ) के हैं। 

    हरदोई से भाजपा के जय प्रकाश रावत भी छठी बार सांसद बने हैं, लेकिन वह जीत लगातार तीन बार चुनाव नहीं जीत सके हैं। आगरा से भाजपा के डा. एसपी सिंह बघेल भी पांच बार सांसद बने हैं, लेकिन वह हैट-ट्रिक नहीं लगा सके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner