Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में चुनावी खर्चे का नहीं दिया हिसाब… अब देना होगा जवाब, प्रदेश के इन दलों का मिला ECI का नोटिस

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 08:21 AM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 127 पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने पिछले छह वर्षों में चुनाव तो लड़ा लेकिन चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दलों से 3 अक्टूबर तक जवाब मांगा है अन्यथा आयोग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। चुनाव खर्च का विवरण देना अनिवार्य है।

    Hero Image
    प्रदेश के 127 राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 127 पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले छह वर्षों में इन राजनीतिक दलों ने विधान सभा व लोक सभा का चुनाव तो लड़ा है, लेकिन चुनाव खर्च का ब्योरा आयोग को नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने इन सभी राजनीतिक दलों को नोटिस भेजकर तीन अक्टूबर तक लिखित में जवाब मांगा है।

    राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व महासचिव कारण बताओ नोटिस का जवाब शपथ पत्र में जरूरी अभिलेखों के साथ तीन अक्टूबर तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय भेज सकते हैं। अगर यह पार्टियां निर्धारित तिथि तक अपना जवाब नहीं भेजती हैं तो यह माना जाएगा कि इस मामले में इन्हें कुछ नहीं कहना है।

    इस संबंध में रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। शपथ पत्र व जरूरी अभिलेखों के साथ नोटिस का जवाब भेजने वाले दलों की सुनवाई छह अक्टूबर से लेकर नौ अक्टूबर तक की जाएगी। निर्वाचन आयोग के नियमों के अनुसार विधान सभा चुनाव के 75 दिनों और लोक सभा चुनावों के 90 दिनों के अंदर चुनाव खर्चे का विवरण देना जरूरी होता है।

    सपा ने की मतदाता सूची से नाम काटने की शिकायत

    मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर निर्वाचन आयोग पर पहले से हमलावर सपा ने अब वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा में 121 मतदाताओं के नाम गलत तरीके से काटने की शिकायत की है। प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र को ज्ञापन भेज मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि सेवापुरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या-60 में 121 मतदाताओं के नाम गलत ढंग से काट दिये गए है, जबकि उक्त मतदाता जीवित हैं और अपने दर्ज पते पर स्थाई रूप से निवास कर रहे है। उनके नाम बगैर फार्म-सात भरे, बिना मतदाताओं को नोटिस दिए ही मनमाने ढंग से नाम काट दिये गये हैं।

    यह भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की है कि मामले में तत्काल जांच कराई जाए और उसमें सपा के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। सपा ने अपने ज्ञापन के साथ काटे नामों की सूची भी दी है।