UP News : पंचायत व विधान सभा चुनाव से पहले होंगे हिंदू सम्मेलन, हिंदुत्व के एजेंडे को धार देगी भाजपा
UP Panchayat And Vidhan Sabha Election 2025 पूरी कवायद में विविध समूहों में पैठ बढ़ाने की रणनीति बनी। इस बीच संघ ने प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को भी दुरुस्त किया है। सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने को लेकर है। चर्चा हुई कि संघ के इन कार्यक्रमों में भाजपा सहित अन्य आनुषंगिक संगठनों की भी भागीदारी होनी चाहिए।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : प्रदेश में पंचायत चुनाव व वर्ष 2027 के विधान सभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक बार फिर हिंदुत्व के एजेंडे को धार देगा।
विजय दशमी को पूर्ण गणवेश में निकलने वाला संघ का पथ संचलन ऐतिहासिक होगा। संघ अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है, ऐसे में यह भी तय किया गया कि प्रदेश में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें सभी जातियों को एक मंच पर लाने की कोशिश की जाएगी।
दलितों-पिछड़ों की भागीदारी
निरालानगर में संघ व भाजपा की तीन दिवसीय समन्वय बैठक में तय हुआ कि प्रदेश स्तर के साथ ही तहसील और ब्लाक स्तर पर भी हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें खासतौर से दलितों-पिछड़ों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जातियों का बंधन तोड़कर सभी को एक मंच पर लाने की कोशिश होगी। समन्वय बैठक में चर्चा हुई कि संघ के इन कार्यक्रमों में भाजपा सहित अन्य आनुषंगिक संगठनों की भी भागीदारी होनी चाहिए।
शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर मंथन
तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को आर्थिक, सुरक्षा, सामाजिक, सहकार, शिक्षा, सेवा व वैचारिक समूह के अलावा संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों को लेकर मंथन हुआ। इस पूरी कवायद में विविध समूहों में पैठ बढ़ाने की रणनीति बनी। इस बीच संघ ने प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को भी दुरुस्त किया है। सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने को लेकर है। इसके लिए युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं, श्रमिकों, किसानों के बीच कार्य करने वाले संघ के सभी संगठनों को सक्रिय किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।