UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 16 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बुधवार देर शाम बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। योगी सरकार ने राज्य में कुल 16 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। आदेश के अनुसार बिजनौर के उपाधीक्षक संजय तलवार का स्थानान्तरण पुलिस उपाधीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ में किया गया है। इनके बाद हमीरपुर के उपाधीक्षक आशीष कुमार यादव को सहायक सेनानायक 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में बुधवार देर शाम बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। योगी सरकार ने राज्य में कुल 16 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 16 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इनमें से छह ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें निरीक्षक से पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। इनमें से एक तबदल निरस्त भी कर दिया गया है।
आदेश के अनुसार, बिजनौर के उपाधीक्षक संजय तलवार का स्थानान्तरण पुलिस उपाधीक्षक, खाद्य प्रकोष्ठ लखनऊ में किया गया है। इनके बाद हमीरपुर के उपाधीक्षक आशीष कुमार यादव को सहायक सेनानायक, 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर भेजा गया है। इनके स्थान पर हरदोई के निरीक्षक/उपाधीक्षक राज कुमार पाण्डेय को हमीरपुर का पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट-
राज्यपाल ने एटीएम व स्केटिंग रिंग का किया उद्घाटन
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को राजभवन में स्थापित किए गए एसबीआइ के एटीएम का उद्धाटन किया। वहीं स्केटिंग रिंग का भी उन्होंने शुभारंभ किया। राज्यपाल ने एसबीआइ की बैंकिंग सेवाओं की सराहना की।
उन्होंने कहा कि स्केटिंग रिंग से यहां राजभवन के अधिकारियों व कर्मियों के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा। कार्यक्रम में एसबीआइ की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों को किटों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में एसबीआई के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि हम बेहतर सुविधाएं देने पर पूरा जोर देंगे।
नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
राजकीय माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दिया। प्रतीक्षा सूची के इन अभ्यर्थियों ने रिक्त पदों पर मेरिट के आधार पर जल्द चयन प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि पिछले 17 महीनों से उन्हें दौड़ाया जा रहा है लेकिन उनकी तैनाती नहीं की जा रही है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर जल्द निर्णय नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में प्रियंका दीक्षित, निशी सिंह, नाजरीन और अंजनी कुमार पांडेय इत्यादि शामिल रहे।
विद्यार्थियों ने किया विधानभवन का भ्रमण
कुशीनगर के एमएमडी चिल्ड्रेन अकादमी के विद्यार्थियों के एक दल ने बुधवार को विधानभवन का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विधानभवन परिसर, गलियारों में लगे स्मृतिचित्र, विधायी डिजिटल वीथिका, नवीनीकृत कारिडोर और सत्ता पक्ष लाबी का अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से भेंट की और उनसे विधानसभा की कार्यप्रणाली एवं ऐतिहासिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया और विधायी प्रणाली के महत्व से परिचित कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।