Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yogi Cabinet: पुलिस विभाग को मिलेंगे 458 नए वाहन, योगी कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:22 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग के पुराने वाहनों को बदलने का फैसला किया है। कैबिनेट ने पुलिस और पीएसी के 458 कंडम वाहनों के स्थान पर नए वाहनों की खरीद को मंजूरी दी है। इनमें पुलिस विभाग के 394 और पीएसी के 64 वाहन शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य पुलिस विभाग को आधुनिक संसाधनों से लैस करना है ताकि वे बेहतर ढंग से कानून व्यवस्था बनाए रख सकें।

    Hero Image
    पुलिस विभाग को मिलेंगे 458 नए वाहन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पुलिस विभाग के कंडम वाहनों को बदला जाएगा। कैबिनेट ने पुलिस व पीएसी के 458 कंडम वाहनों के स्थान पर नए वाहनों की खरीद के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की है। इनमें पुलिस विभाग के 394 व पीएसी के 64 निष्प्रयोज्य वाहनों को बदला जाएगा। जल्द नए वाहन खरीदे जाएंगे। पुलिस विभाग को लगातार अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी राज्य विश्वविद्यालय अब जुड़ेंगे वैश्विक शोध से, इनफ्लिबनेट के साथ करार

    प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय डिजिटल युग में और तेजी से कदम बढ़ाएंगे। मंगलवार को ‘वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन’ योजना के तहत लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में इनफ्लिबनेट (सूचना व पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र) की सेवाओं के लिए 38 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

    इससे विश्वविद्यालयों को देश और विदेश के उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्रों और प्रकाशनों की सरल और मुफ्त पहुंच मिल सकेगी। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि इस समझौते विश्वविद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ने के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शोध से जोड़ने में सुविधा होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner