Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख घोषित, जानें- कितनें अंकों का होगा प्रश्न पत्र

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 09 Nov 2021 07:03 PM (IST)

    UP Police SI Recruitment Admit Card उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी है। भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी है।

    लखनऊ, ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा कराने की तैयारी तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी दारोगा भर्ती 2020-21 की आनलाइन लिखित परीक्षा प्रदेश के 13 जिलों में स्थापित 92 परीक्षा केंद्रों में 12 नवंबर से दो दिसंबर के बीच होगी। भर्ती बोर्ड जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। इस बार परीक्षा तीन चरणों में होगी और प्रतिदिन तीन पालियों में इम्तिहान कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष व महिला), पुरुषों के लिए प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के कुल 9534 पदों के लिए आनलाइन लिखित परीक्षा होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी होंगे। अभ्यर्थी पंजीकरण पोर्टल पर दिए गए लिंक पर अपनी पंजीकरण संख्या व जन्मतिथि अंकित कर अपना प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद यदि कोई त्रिटि मिलती है तो ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं।

    400 अंकों की होगी लिखित परीक्षा : उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा आनलाइन होगी। यह लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। परीक्षा में कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य हिंदी के 40 प्रश्न होंगे। इसके अलावा मूलविधि, संविधान, सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न, संख्यातमक व मानसिक योग्यता परीक्षा के 40 प्रश्न व मानसिक अभिरुचि परीक्षा, बुद्धिलब्धि परीक्षा, तार्किक परीक्षा के 40 प्रश्न होंगे। आनलाइन परीक्षा दो घंटे की होगी।

    तीन चरणों में होगी लिखित परीक्षा : डीजी भर्ती बोर्ड डा.आरके विश्वकर्मा ने बताया कि परीक्षा तीन चरणों में होगी। इनमें 12 से सात नवंबर के मध्य पहले चरण में, 19 से 24 नवंबर के मध्य दूसरे चरण में तथा 27 नवंबर से दो दिसंबर के मध्य तीसरे चरण में लिखित परीक्षा होगी। प्रतिदिन तीन पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तथा शाम चार से छह बजे के मध्य तीन पालियों में अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। भर्ती बोर्ड ने तीन दिसंबर का दिन भी परीक्षा के लिए रिजर्व रखा है। यदि किसी दिन किसी केंद्र पर परीक्षा में कोई बाधा आई तो वह परीक्षा तीन दिसंबर को होगी।

    मूल आधार कार्ड लाना होगा अनिवार्य : भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि आनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहचान पत्र के रूप में मूल आधार कार्ड या ई-आधार कार्ड तथा उसकी एक छायाप्रति साथ लानी होगी। छायाप्रति परीक्षा केंद्र पर जमा की जाएगी। पहचान पत्र के रूप में केवल आधार कार्ड ही स्वीकार होगा।

    किसके कितने पद

    • उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष व महिला) के 9027 पद।
    • प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 पद।
    • अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद।