Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police SI Recruitment 2025: दारोगा भर्ती के लिए कौन-कौन से चाहिए डॉक्यूमेंट? यहां जानें; एक तो है बहुत जरूरी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उप निरीक्षकों की भर्ती के लिए कुछ स्पष्टीकरण जारी किए हैं। महिला उम्मीदवारों को आरक्षण के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र देना होगा। दसवीं और बारहवीं की अंकतालिका और प्रमाण पत्र अलग-अलग हैं तो दोनों अपलोड करें। स्नातक की उपाधि न होने पर प्रोविजनल डिग्री अपलोड करें लेकिन सत्यापन के समय प्रस्तुत करनी होगी।

    Hero Image
    महिला अभ्यर्थियों को देना होगा पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के प्रश्नों का जवाब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि महिला अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए पिता पक्ष की तरफ से जारी जाति प्रमाण पत्र देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता पक्ष की तरफ से जारी जाति प्रमाण पत्र को ही बोर्ड़ की वेबसाइट पर अपलोड करने करना होगा। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण पिता पक्ष की जाति से होता है।

    इसी प्रकार दसवीं व 12 वीं की अंक तालिका व प्रमाण पत्र अलग-अलग होने को लेकर बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक तालिका व प्रमाण पत्र अलग-अलग हैं तो दोनों को अपलोड करना होगा। यदि एक ही दस्तावेज में दोनों शामिल हैं तो अंक तालिका व प्रमाण पत्र के स्थान पर एक ही दस्तावेज को दोनों स्थानों पर अपलोड करना होगा।

    कई अभ्यर्थियों ने यह प्रश्न भी किया था कि यदि स्नातक की उपाधि उपलब्ध नहीं है तो क्या करें। बोर्ड ने इस बारे में स्पष्ट किया है कि स्नातक की अंक तालिका अपलोड करना अनिवार्य है।

    किन्हीं कारणों से स्नातक की उपाधि उपलब्ध नहीं है तो प्रोविजनल स्नातक उपाधि अपलोड करनी होगी। साथ ही अभिलेखों के सत्यापन व शारीरिक मानक परीक्षा के समय स्नातक की उपाधि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।