UP Police SI Exam 2021 : अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश पुलिस में 9534 पदों पर दारोगा की भर्ती, मई में आ जाएंगे फाइनल परिणाम
UP Police SI Recruitment Exam 2021 Answer Key Released उत्तर प्रदेश पुलिस में 2021 में उपनिरीक्षक के 9027 प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों सहित कुल 9534 रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई थी।

लखनऊ, जेएनएन। UP Police SI Recruitment Exam Answer Key 2021 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार दूसरे कार्यकाल में भी बेहतर कानून-व्यवस्था पर फोकस कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर (दारोगा) भर्ती की प्रक्रिया भी अब अंतिम चरण में है। 9534 पदों की भर्ती का परिणाम मई में जारी हो जाएगा। इसकी लिखित परीक्षा का आंसर की जारी हो गई है, जबकि लिखित परीक्षा में सफल 36170 अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने उप निरीक्षक (सब इंस्पेक्टर) भर्ती की अंतिम उत्तर कुंजी यानी फाइनल आंसर की विभाग की बेवसाइट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 9534 पदों के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 36170 अभ्यर्थियों के अभिलेख परीक्षण और शारीरिक मानक परीक्षा 25 अप्रैल से जोनल मुख्यालय मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी में होगी। इसके बाद तारीखवार विस्तृत सूचना पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित होगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी के 484 व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पदों सहित कुल 9534 रिक्त पदों की भर्ती निकाली गई थी। पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आनलाइन लिखित परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर 2021 तक प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर कराई गई। लिखित परीक्षा में प्रतियोगी अधिक होने की वजह से यह परीक्षा 54 पालियों में कराई गई। इस परीक्षा में आठ लाख सात हजार 230 अभ्यर्थी शामिल हुए। अब इसके 36170 अभ्यर्थियों का अभिलेख व शारीरिक मानक परीक्षण कराया जाना है। इसमें सफल अभ्यर्थियों को आनलाइन लिखित परीक्षा में मिले अंक व शासनादेश के अनुसार अनुमन्य आरक्षण को देखते हुए उपलब्ध पदों की संख्या के सापेक्ष अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में विचार किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in को नियमित देखते रहें।
बोर्ड की ओर कहा गया है कि भर्ती की नियमावली, प्रक्रिया, शासनादेश और न्यायालय के आदेशों के क्रम में श्रेष्ठता व आरक्षण के प्रविधानों को ध्यान में रखकर पदों के सापेक्ष अभिलेख परीक्षण के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जा रहा है। अभिलेख व शारीरिक मानक परीक्षा की कार्यवाही जोनल मुख्यालय के जिलों मेरठ, आगरा, कानपुर नगर, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर व वाराणसी में 25 अप्रैल से किया जाना प्रस्तावित है। तारीखवार विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अलग से जारी होगी।
अभिलेख व मानक परीक्षण के अभ्यर्थियों के कटआफ अंक
श्रेणी : लंबवत श्रेणी - स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित - भूतपूर्व सैनिक - महिला
अनारक्षित : 302.09405 228.79907 236.24463 278.32091
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 285.56168 00 00 00
अन्य पिछड़ा वर्ग : 287.51425 200.26923 206.43679 263.12721
अनुसूचित जाति : 260.14439 207.89724 200.54294 233.12820
अनुसूचित जनजाति : 223.33388 00 215.17564 200.05192
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।