UP Police SI Recruitment 2025: 15 लाख से ज्यादा युवाओं ने किया आवेदन, अब लिखित परीक्षा की तैयारी
UP Police SI Recruitment 2025 | उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा और प्लाटून कमांडर के 4543 पदों के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें पुरुषों और महिलाओं दोनों की बड़ी संख्या है। भर्ती बोर्ड अब लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में है और परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया गया था।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा व प्लाटून कमांडर के 4543 पदों पर भर्ती के लिए 15,75,760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें 11,66,386 पुरुष और 4,09,374 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं।
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब लिखित परीक्षा कराने की तैयारी में लग गया है। परीक्षा तिथि के बारे में भर्ती बोर्ड की तरफ से चार सप्ताह पहले सूचना दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 12 अगस्त 2025 को दरोगा के 4,242, प्लाटून कमांडर पीएसी के 135, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60, बदायूं, लखनऊ व गोरखपुर के लिए गठित महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर सहित 4,543 पदों पर चयन के लिए आवेदन मांगे थे।
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर रखी गई थी। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन करने व आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 15 सितंबर की शाम छह बजे तक का समय दिया था। 82,461 अभ्यर्थियों ने इस सुविधा का लाभ लेते हुए अपने आवेदन पत्रों में संशोधन किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।