Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Radio Operator Bharti 2023: यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2430 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 08:13 AM (IST)

    UP Police Bharti 2023 भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पुलिस के रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120 सहायक परिचालक के 1374 तथा प्रधान परिचालक के 936 पदों पर भर्ती की जानी है। भर्ती बोर्ड ने कार्यदायी संस्था के चयन को एक बार फिर निविदा आमंत्रित की है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर 2430 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड रेडियो संवर्ग में अलग-अलग 2430 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द आरंभ कराने की तैयारी में है। हालांकि कार्यदायी संस्था के चयन में समय लग रहा है। भर्ती बोर्ड ने कार्यदायी संस्था के चयन को एक बार फिर निविदा आमंत्रित की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व मई माह में ओपन टेंडर के माध्यम से 15 से 31 मई के मध्य कार्यदायी संस्थाओं से निविदाएं मांगी गई थी पर एक ही कंपनी आगे आई थी। भर्ती बोर्ड ने अब 30 जून तक निविदाएं आमंत्रित की हैं, जिससे भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। जल्द ही युवाओं को रोजगार का एक सुनहरा मौका मिलेगा।  

    इन पदों पर की जानी है भर्ती

    भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पुलिस के रेडियो संवर्ग में कर्मशाला कर्मचारी के 120, सहायक परिचालक के 1374 तथा प्रधान परिचालक के 936 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। डीजीपी मुख्यालय से अधियाचन मिलने के बाद भर्ती बोर्ड रेडियो संवर्ग भर्ती-2022 की प्रक्रिया आरंभ की गई थी। इस बार भी जल्द ही ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    यहां करें आवेदन

    यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक युवा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों को Up Police Radio Operator Sarkari Result पाने का सुनहरा मौका है। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसी कड़ी में युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।