UP News: यूपी पुलिस ने 40 दिन में 471 मुकदमों में कराई सजा, 3 मामलों में फांसी व 149 में मिला आजीवन कारावास
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आपरेशन कन्विक्शन के तहत 40 दिन में 471 मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलाई है। डीजीपी विजय कुमार के निर्देश चलाये गए विशेष अभियान के बाद पुलिस ने कोर्ट में चल रहे मुकदमों में पैरवी तेज करते हुए तीन मुकदमों में फांसी व 149 में आजीवन कारावास की सजा दिलाई है। वहीं चार माफिया व सहयोगियों को भी दंड दिलाया गया है।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। डीजीपी विजय कुमार के निर्देश पर चलाए गए आपरेशन कन्विक्शन के तहत पुलिस ने 40 दिनों में 471 मुकदमों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराने में सफलता हासिल की है। इनमें चार मुकदमे ऐसे भी हैं, जिनमें एक माह के भीतर सजा सुनिश्चित कराई गई है।
डीजीपी का कहना है कि महिला अपराध के अलावा हत्या, लूट, डकैती, गोकशी, अवैध मतांतरण जैसे जघन्य अपराधों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराए जाने के लिए एक जुलाई को आरंभ किए गए विशेष अभियान का अच्छा परिणाम सामने आया है।
डीजीपी मुख्यालय तकनीकी सेवाएं शाखा द्वारा विकसित किए गए पोर्टल के माध्यम से अभियान की समीक्षा भी कर रहा है। डीजीपी ने बताया कि पाक्सो (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल अफेंसेस) एक्ट के तहत 221 मुकदमों, दुष्कर्म के 30, चोरी के 12, डकैती के पांच, घर में चोरी के सात, फिरौती के लिए अपहरण के एक, हत्या के 105, लूट के 12, वाहन चोरी के तीन मुकदमों समेत कुल 471 मुकदमों में आरोपितों को सजा सुनिश्चित कराई गई है।
इनमें माफिया के विरुद्ध दर्ज चार मुकदमे भी हैं। दो माह के भीतर छह मुकदमों, तीन माह के भीतर चार व छह माह के भीतर छह मुकदमों में सजा सुनिश्चित कराई गई। अभियान के तहत पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।