UP Police Promotion: यूपी में रातोंरात चमकी हजारों पुलिसवालों की किस्मत, चीफ कॉन्स्टेबल से बने सब-इंस्पेक्टर
UP Police Promotion उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रोन्नति का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने नागरिक पुलिस के 2306 मुख्य आरक्षियों को ज्येष्ठता के आधार पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। बता दें बीते दिनों यूपी को 17 नए आइएएस अधिकारी मिले। केंद्र सरकार ने पीसीएस संवर्ग से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाए 17 अधिकारियों की अधिसूचना जारी की थी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रोन्नति का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने नागरिक पुलिस के 2306 मुख्य आरक्षियों को ज्येष्ठता के आधार पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। सभी को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जल्द ही और मुख्य आरक्षियों को भी प्रोन्नति प्रदान किए जाने की तैयारी है।
आइएएस को भी मिली सौगातें
बता दें, बीते दिनों यूपी को 17 नए आइएएस अधिकारी मिले। केंद्र सरकार ने पीसीएस संवर्ग से आइएएस संवर्ग में प्रोन्नति पाए 17 अधिकारियों की अधिसूचना जारी की थी। ये सभी अफसर चयन वर्ष 2022 के लिए प्रोन्नत हुए थे।
वहीं, 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को117 नए पुलिस उपाधीक्षक मिले। विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में 117 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति प्रदान किए जाने की सहमति दी गई थी। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रोन्नति पाए पुलिस उपाधीक्षकों का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रोन्नति पाने वालों में 1990 से 1996 बैच तक के निरीक्षक शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।