Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police : पुलिस भर्ती में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू, अधिक पारदर्शी होगी भर्ती परीक्षा

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 04:51 PM (IST)

    UP Police Recruitment Process डीजी भर्ती बोर्ड एसबी शिरडकर का कहना है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने व आवेदन की प्रक्रिया को आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए यह प्रणाली अपनाई गई है। गुरुवार से ओटीआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    Hero Image
    ब्यूरो : पुलिस भर्ती में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली लागू

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की राह पर है। भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस भर्ती में निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) प्रणाली लागू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यर्थी आनलाइन ओटीआर कर सकते हैं। डीजी भर्ती बोर्ड एसबी शिरडकर का कहना है कि पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती को पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने व आवेदन की प्रक्रिया को आसान व सुविधाजनक बनाने के लिए यह प्रणाली अपनाई गई है। गुरुवार से ओटीआर की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

    अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दिए गए लिंक पर वांछित सूचनाएं भरकर ओटीआर की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एफएक्यू व वीडियो का लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध है। ओटीआर में किसी प्रकार की असुविधा की दशा में अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 18009110005 पर सुबह 10 बजे से शाम सात बजे के मध्य संपर्क कर सकते हैं। उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक, आरक्षी, कंप्यूटर आपरेटर व अन्य पदों पर भर्तियां प्रस्तावित हैं।

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ऐसा संगठन है जो उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के साथ उम्मीदवारों का चयन करता है। ने के लिए जिम्मेदार है। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व और अन्य विभागों के तहत पदों के लिए भर्ती करता है। विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए, आयोग प्रारंभिक चयन परीक्षा (पीईटी) आयोजित करता है।

    इसको उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, वन रक्षक और अन्य जैसे विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को पास करने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलता है। इसमें पंजीकरण कराने वाले को तीन बार किसी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलता है।