UP Police Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, कब जारी होगी कटऑफ लिस्ट?
उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अब अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निस्तारण कर रहा है। विशेषज्ञों की मदद से 19 सितंबर तक मिलीं आपत्तियों का समाधान किया जाएगा। इसके बाद कट ऑफ सूची जारी की जाएगी और दस्तावेज जांच व शारीरिक मानक परीक्षण शुरू होगा।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संपन्न कराने के बाद पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड अभ्यर्थियों की आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण कराने की तैयारी कर रहा है।
इसके लिए बोर्ड विशेषज्ञों की मदद लेगा। 19 सितंबर तक आपत्तियां लेने के बाद बोर्ड विशेषज्ञों से उनका निस्तारण कराएगा। माना जा रहा है कि आपत्तियों के निस्तारण के बाद इस माह के अंत तक बोर्ड कट ऑफ सूची जारी कर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्तियों में अब तक कुछ प्रश्नों के उत्तर के दो विकल्प सही होने, एक प्रश्नपत्र में विषय विशेष के अधिक प्रश्न होने समेत अन्य आपत्तियां दर्ज कराई हैं।
भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सभी आपत्तियों का विशेषज्ञों से विधिवत निस्तारण कराने के उपरांत आगे की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी। बोर्ड 23,24,25, 30 व 31 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों की आपत्तियां अलग-अलग तिथियाें के अनुसार एकत्रित कर रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।