Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही भर्ती के अभ्यर्थियों को अमित शाह और सीएम योगी बांटेंगे नियुक्ति पत्र, 15 जून को लखनऊ में होगा कार्यक्रम

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:14 AM (IST)

    लखनऊ में 15 जून को सिपाही भर्ती के 60244 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। यह उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती है जिसमें 12048 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। पहले परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी जिसे बाद में दोबारा आयोजित किया गया।

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उप्र पुलिस में आरक्षी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी शामिल होने की पूरी उम्मीद है। लखनऊ में 15 जून को भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिपाही भर्ती के 60,244 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। हालांकि अभी केंद्रीय गृह मंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। समारोह में कई मंत्री व वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार समारोह के माध्यम से युवाओं को बड़ा संदेश देने का प्रयास करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में भव्य समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उप्र पुलिस में सबसे बड़ी भर्ती आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर हुई है। चयनित अभ्यर्थियों में 12,048 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण शुरू हो गया है। यह प्रदेश में अब तक का सबसे विशाला नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होगा। इसके दृष्टिगत कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जा रहे हैं।

    डीजीपी राजीव कृष्ण ने अभ्यर्थियों को समारोह में लाने और उनके ड्रेस कोड को लेकर विस्तृत निर्देश दिए हैं। राजपत्रित अधिकारी अभ्यर्थियों को लखनऊ लेकर आएंगे। उनके ठहरने व अन्य सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में यह कार्यक्रम इकाना स्टेडियम में आयोजित कराने की तैयारी थी, लेकिन अब वृंदावन योजना में समारोह होगा। सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके चलते परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। बाद में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच दोबारा सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई थी।