Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Constable Exam: त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश, सुरक्षा में तैनात 1500 से अधिक पुलिसकर्मी

    उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। इसके लिए 67 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों की निगरानी एक सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी। परीक्षा 23 24 25 30 व 31 अगस्त को दो-दो पालियों में होगी जिसमें कुल 4817441 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 23 Aug 2024 07:35 AM (IST)
    Hero Image
    परीक्षा केंद्र के बाहर जुटे अभ्‍यर्थी और सुरक्षा में तैनात पुल‍िस।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र में प्रवेश मिलेगा। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और आजीवन कारावास की सजा की घोषणा शासन ने की है। मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा दो पालियों में है। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक फिर दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को पेन, पेंसिल, प्रवेशपत्र और आधार कार्ड ही अंदर तक ले जाने की अनुमति है। 81 केंद्रों की सुरक्षा में 1500 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

    पुलिस कर्मी सुबह से ही अपनी ड्यूटी स्थल पर मौजूद हो गए। केंद्र के बाहर लगे पुलिस कर्मी संदिग्धों पर नजर रखेंगे। रेलवे, बस स्टेशन और अन्य स्थानों पर रुके अभ्यर्थी सुबह ही केंद्र के आस पास पहुंचने लगे। केंद्र के बाहर सुबह से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। प्रवेश पत्र की डिटेल्स का आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। किसी भी तरह की परेशानी होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 और 9773790762 पर संपर्क कर सकते हैं।

    81 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा, हर पाली में 39,072 अभ्यर्थी

    81 केंद्रो पर दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया है। हल पाली में 39,072 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से है। इसका रिपोर्टिंग टाइम आठ बजे से है। केंद्रों पर सीसी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उसकी रिकार्डिंग को स्टोर किया जाएगा।

    29 स्थानों पर अभ्यर्थियों के ठहरने का बंदोबस्त 

    अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए उनके ठहरने का बंदोबस्त 29 स्थानों पर किया गया है। रेलवे, बस और मेट्रो स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

    नकल माफियाओं, साल्वर गैंग और संदिग्धों पर कड़ी नजर

    पुलिस-प्रशासन परीक्षा को लेकर रात से ही मुस्तैद है। तैयारी पूरी कर ली गई है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े निर्देश दिए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखी।

    केंद्रों के बाहर एसटीएफ, क्यूआरटी और पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे। नकल माफियाओं और संदिग्धों पर नजर रखेंगे। सर्विलांस सिस्टम भी पुलिस का सक्रिय कर दिया गया है। इंटरनेट मीडिया पर पुलिस कड़ी नजर है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को तत्काल पुलिस पकड़ेगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; 25 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा