Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Bharti: 4.8 किलोमीटर 25 मिनट में, अगले महीने की इस तारीख से होगी पुलिस भर्ती की दौड़

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:51 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों की भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से शुरू होगी। प्रवेश पत्र तीन फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पुरुषों को 4.8 किमी दौड़ 25 मिनट में और महिलाओं को 2.4 किमी दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। दौड़ सीसीटीवी और बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी। भर्ती बोर्ड मार्च तक अंतिम परिणाम घोषित कर सकता है।

    Hero Image
    10 फरवरी से होगी पुलिस भर्ती की दौड़ - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चल रही भर्ती में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से आरंभ होगी। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में सफल अभ्यर्थी पहले चरण के तहत तीन फरवरी से अपने प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकेंगे। डीजी पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड राजीव कृष्ण के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 फरवरी तक होगी।

    4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में 

    शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी। निर्धारित समय में दौड़ पूरी न करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

    दौड़ भर्ती बोर्ड द्वारा गठित समिति के द्वारा कराई जाएगी। समिति में एक उप जिलाधिकारी, एक चिकित्साधिकारी व एक पुलिस उपाधीक्षक शामिल होंगे। समिति के सदस्य डीएम, मुख्य चिकित्साधिकारी व पुलिस कमिश्नर/एसएसपी/एसपी द्वारा नामित होंगे।

    दौड़ सीसीटीवी कैमरों की कवरेज व मानकीकृत इलेक्ट्रानिक टाइमिंग उपकरण और पर्याप्त बैकअप के साथ बायोमैट्रिक्स का प्रयोग कर कराई जाएगी। दौड़ के सफल व असफल अभ्यर्थियों की सूची समिति के सदस्यों के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी की जाएगी।

    नहीं मिलेगा कोई दूसरा अवसर

    अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर अपने वैद्य मूल पहचान पत्र (ई-आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस) व मूल आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा। प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देशों का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करना होगा। दौड़ में असफल अभ्यर्थी को कोई दूसरा अवसर नहीं मिलेगा।

    भर्ती बोर्ड अलग-अलग 12 पीएसी वाहिनियों मेें दौड़ कराएगा। भर्ती बोर्ड मार्च माह में सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी में है। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण होगा। माना जा रहा है कि इस वर्ष के अंत तक पुलिस को नए जवान मिल जाएंगे।