Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police में निकली 60 हजार पदों पर बंपर भर्तियां, महिला व पुरुष की हाईट-दौड़ का समय; पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 24 Dec 2023 10:56 AM (IST)

    UP Police Bharti Eligibility उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। उन्हें नव वर्ष पर स्वर्णिम अवसर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर भर्ती-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, 60 हजार से ज्यादा पदों करें आवेदन

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। उन्हें नव वर्ष पर स्वर्णिम अवसर मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उप्र पुलिस में अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती है। इनमें 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भर्ती होगी। इसके अनुसार महिलाओं के लिए 12,049 पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी।

    400 रुपये निर्धारित किया गया शुल्क

    27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2024 होगी। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है।

    अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर भर्ती प्रकिया से जुड़ी सभी सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं। योगी सरकार में मार्च 2017 से उप्र पुलिस में 1.60 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है। इनमें आरक्षी व समकक्ष पदों पर 1.33 लाख से अधिक भर्तियां हुई हैं।

    भर्ती बोर्ड के वर्ष 2018 में गठन के बाद मार्च 2017 तक पुलिस में 49,965 पदों पर भर्तियां हुई थीं। भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष/डीजी रेणुका मिश्रा के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों में सामान्य श्रेणी के 24,102 पद होंगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 6,024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264 पद, अनुसूचित जाति के लिए 12,650 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 1,204 पद आरक्षित हैं।

    20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित

    कुल पदों में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र के साथ ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी व अनुसूचित जाति के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 168 सेंटीमीटर तथा महिलाओं का न्यूनतम कद 152 सेंटीमीटर निर्धारित है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 160 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम कद 147 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।

    भर्ती में चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों की ऑफलाइन लिखित परीक्षा होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरा करना अनिवार्य होगा।

    क्या है मानक

    महिला व पुरुष के लिए शिक्षा व आयु भी निर्धारित आरक्षी के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10वीं व 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अथवा सरकार से मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। ऐसे पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने एक जुलाई, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 22 वर्ष की आयु पूरी न की हो।

    यानी अभ्यर्थी का जन्म दो जुलाई, 2001 से पूर्व तथा एक जुलाई, 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। वहीं ऐसी महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगी, जिन्होंने एक जुलाई, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 25 वर्ष की आयु पूरी न की हो। यानी महिला अभ्यर्थियों का जन्म दो जुलाई, 1998 से पूर्व तथा एक जुलाई, 2005 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी के मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें: नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में फ्लैट खरीददारों के लिए खुशखबरी, बिल्डरों के लिए सरकार ने तय किया पैकेज