National Games: यूपी के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल में करेंगे ODOP की ब्रांडिंग, राष्ट्रगान के दौरान पहनेंगे लखनऊ के चिकन का स्टोल
UP News एक जिला एक उत्पाद योजना से उत्तर प्रदेश को नई पहचान मिली है। तय किया गया है कि गुजरात में होने वाले नेशनल गेम्स में इस योजना की ब्रांडिंग यूपी के खिलाड़ी करेंगे। राज्य के सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान लखनऊ के चिकन का स्टोल पहनेंगे।

UP News: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश खिलाड़ी (UP Players) अब एक जिला एक उत्पाद (ODOP) का प्रचार-प्रसार करेंगे। गुजरात में 29 सितंबर से लेकर 12 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेल (National Games) में प्रतिभाग करने जा रहे 450 खिलाड़ी राष्ट्रगान के दौरान अपने गले में लखनऊ के चिकन का स्टोल पहनेंगे।
गुजरात में होने जा रहे राष्ट्रीय खेल की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछली बार 67 पदक यूपी के खिलाड़ियों ने जीते थे। अबकी 100 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
36वें राष्ट्रीय खेल की मेजवानी इस बार गुजरत कर रहा है। इसमें 36 खेल होंगे और 36 राज्य भाग लेंगे। इस बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गुजरात के छह शहरों में होगा। इसमें गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर को शामिल किया गया है।
नवनीत सहगल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लखनऊ के गोमती नगर व गोरखपुर के रामगढ़ ताल में वाटर स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट तैयार किया जाए। इस पहल से रोईंग, याचिंग और कैनोइंग खेल को बढ़ाया मिलेगा। उन्होंने कहा कि नौकायान ओलिंपिक गेम्स का हिस्सा है। ऐसे में यूपी में तैयार होने वाले खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
वहीं स्पोर्ट्स पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार कर लागू कराया जाए। अपर मुख्य सचिव, खेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं की मानीटरिंग की जाए। अगर सुविधाएं मिलने में कहीं कोई दिक्कत है तो उसे दूर किया जाए।
उत्तर प्रदेश में बनेंगे तीन स्पोर्ट्स सिटी
यूपी में गोरखपुर, प्रयागराज और बागपत में स्पोर्ट्स सिटी के नाम से सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह संजीदा हैं। ऐसे में खेल विभाग लगातार सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दे रहा है। इसी के तहत तीन स्पोर्ट्स सिटी की स्थापना की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।