पीईटी के प्रति घट रही है अभ्यर्थियों की रुचि, UP PET में इस 12 लाख आवेदन कम
Candidates are not taking interest in PET कई विभागों में इस वर्ग की नौकरियों के लिए पीईटी में सफल होना अनिवार्य है। 24 जून के बाद वास्तविक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या स्पष्ट होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के मद्देनजर आयोग तैयारी कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 के लिए इस बार 25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि वर्ष 2023 में यह संख्या 37 लाख से अधिक थी। परीक्षा में 25 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे।
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 में पिछली बार की तुलना में इस बार करीब 12 लाख कम आवेदन आए हैं। आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त कर दी है, हालांकि 24 जून तक अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन और शुल्क समायोजन कर सकते हैं। संशोधन के बाद आंकड़ों में बदलाव संभव है।
पीईटी समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए पहला और अनिवार्य चरण है। यह परीक्षा द्विस्तरीय प्रणाली के तहत होती है, जिसमें पीईटी के बाद मुख्य परीक्षा या कौशल परीक्षण लिया जाता है। कई विभागों में इस वर्ग की नौकरियों के लिए पीईटी में सफल होना अनिवार्य है। 24 जून के बाद वास्तविक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या स्पष्ट होगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के मद्देनजर आयोग तैयारी कर रहा है। कम आवेदन के पीछे कई अभ्यर्थियों का तर्क है कि पीईटी पास करने के बावजूद चयन की प्रक्रिया बहुत धीमी और अस्पष्ट रहती है।
यूपी अधीनस्थ सेवा आयोग ने प्रमाणपत्र सत्यापन की तिथि घोषित की
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने विभिन्न भर्तियों के अंतर्गत प्रमाणपत्र सत्यापन की तिथियां घोषित कर दी हैं। डेंटल हाईजिनिस्ट, कंप्यूटर आपरेटर और एक्स-रे टेक्नीशियन पदों के चयनित अभ्यर्थियों के लिए जारी की है। डेंटल हाईजिनिस्ट भर्ती परीक्षा 2023 में कुल 288 पद (264 सामान्य चयन और 24 विशेष चयन) के लिए 390 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पांच और सात जुलाई को आयोग कार्यालय, पिकप भवन, गोमतीनगर, लखनऊ में होगा।
कंप्यूटर आपरेटर भर्ती (2016) में सामान्य चयन के तहत निदेशक विकलांगजन विकास विभाग, लखनऊ के अधीन एक अनारक्षित पद के लिए हुई प्रतियोगी परीक्षा के स्कोर के आधार पर पांच अभ्यर्थियों को अर्हता व अभिलेख परीक्षण के लिए चुना गया है। इनका परिणाम घोषित कर दिया गया है।
इसके साथ ही एक्स-रे टेक्नीशियन (मुख्य परीक्षा) में 382 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा के स्कोर के आधार पर 2163 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए हैं। इन सभी के दस्तावेजों का सत्यापन 16 जुलाई से 28 जुलाई के बीच आयोग कार्यालय में किया जाएगा। सभी चयनित अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन लेटर और अन्य आवश्यक प्रपत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsssc.gov.in) पर उपलब्ध करा दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।