Panchyati Raj: बेहतर प्रबंधन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आइआइएम करेगा प्रशिक्षित
IIM Lucknow will do MOU with Panchayati Raj Department प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवस्थित विकास में मदद मिलेगी।पंचायत प्रतिनिधि बेहतर प्रबंधन क्षमता के साथ सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ा सकेंगे। जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: आइआइटी कानपुर के साथ ही अब आइआइएम लखनऊ में भी जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। आइआइएम लखनऊ पंचायत प्रतिनिधियों को नेतृत्व विकास, परियोजना प्रबंधन, डिजिटल गवर्नेंस तथा जन सहभागिता जैसे अहम विषयों में प्रशिक्षित करेगा।
निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने कहा है कि पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के लिए आइआइएम लखनऊ के साथ जल्द ही एमओयू किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से ग्रामीण क्षेत्रों के व्यवस्थित विकास में मदद मिलेगी।पंचायत प्रतिनिधि बेहतर प्रबंधन क्षमता के साथ सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ा सकेंगे। जिससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ ही रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
गौरतलब है कि पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों में नेतृत्व एवं क्षमता विकास का प्रशिक्षण कानपुर आइआइटी में शुरू किया जा चुका है। 26 अगस्त से प्रतिनिधियों के पहले बैच की ट्रेनिंग आइआइटी में शुरू हुई। प्रशिक्षण के तहत प्रतिनिधियों में नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक दक्षता, नवाचार तथा सुशासन पर आधारित विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा इन्हें प्रशिक्षित किया गया।
समझौते के तहत आइआइटी कानपुर चरणबद्ध कार्यक्रमों के तहत 10 बैच में कुल 250 पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा। आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल में नेतृत्व विकास, नीतिगत निर्णय, परियोजना प्रबंधन, डेटा विश्लेषण, तकनीकी हस्तक्षेप, डिजिटल गवर्नेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों को रखा गया है। प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक अनुभवों, केस स्टडीज़ तथा आधुनिक शासकीय प्रबंधन की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।