UP Panchayat Election 2026 : पंचायत चुनाव के लिए वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन कल से
UP Panchayat Election 2026 Ward List Publication वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन का कार्य 10 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद जिलों से 16 अगस्त तक परिसीमन की पूरी रिपोर्ट की हार्ड कापी एक्सेल सीट सीडी आदि के माध्यम से पंचायती राज निदेशालय भेजने का निर्देश है। परिसीमन का कार्यक्रम सभी जिलों में 18 जुलाई से शुरू हुआ।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। इस समय वार्डों के परिसीमन पर मिली आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है, जो मंगलवार को पूरा हो जाएगा।
इसके बाद छह तारीख बुधवार से वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अगस्त में पंचायत सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी हो सकता है।
वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन का कार्य 10 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद जिलों से 16 अगस्त तक परिसीमन की पूरी रिपोर्ट की हार्ड कापी एक्सेल सीट, सीडी आदि के माध्यम से पंचायती राज निदेशालय भेजने का निर्देश है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत वार्डों (प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों) के परिसीमन का कार्यक्रम सभी जिलों में 18 जुलाई से शुरू हुआ है।
प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन
23 से 28 जुलाई के बीच ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी और उसका प्रकाशन किया गया था। 29 जुलाई से दो अगस्त के बीच प्रस्तावित वार्डों पर आपत्तियां ली गईं। अब तीन अगस्त से आपत्तियों के निस्तारण का काम शुरू किया गया है, जो मंगलवार को समाप्त होगा। इसके बाद छह से 10 अगस्त के बीच वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाना है।
37 जिलों में शहरी सीमा का विस्तार या नये नगरीय निकायों का गठन
प्रदेश के 37 जिले ऐसे हैं जहां पर शहरी सीमा का विस्तार अथवा नये नगरीय निकायों का गठन हुआ है। इन जिलों में वार्डों के परिसीमन में वार्डों की संख्या घटेगी। परिसीमन की अधिक कवायद इन्हीं जिलों में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।