Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Chunav 2026 : पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण व वार्ड परिसीमन आज से

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    UP Panchayat Chunav 2026 यूपी में अप्रैल-मई 2026 में होने वाले पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इस दौरान की जाने वाली प्रक्रिया की विभाग ने समय सारणी जारी कर दी है।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण व वार्ड परिसीमन आज से

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य में अगले वर्ष यानी 2026 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आंशिक परिसीमन के साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। वार्ड परिसीमन की अंतिम सूची जारी हो जाने के बाद 12 अगस्त तक इसकी कापी निदेशक पंचायती राज को उपलब्ध कराने के निर्देश शासन ने दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन से जारी पंचायत चुनाव वार्डों के परिसीमन कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार 18 से 22 जुलाई के बीच ग्राम पंचायतवार जनसंख्या पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। 23 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की प्रस्तावित सूची की तैयारी व प्रकाशन किया जाएगा।

    29 जुलाई से दो अगस्त के बीच वार्डों के परिसीमन पर आपत्तियां ली जाएंगी। तीन से पांच अगस्त के बीच आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। छह से दस अगस्त के बीच वार्डों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।

    त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2026 की तैयारी को लेकर शासन ने विस्तृत समय-सारणी जारी की है। जिसमें सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव अनिल कुमार की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को जारी आदेश में इसकी समय-सारणी निर्धारित करते हुए सभी प्रक्रिया तय समय में पूर्ण करने के कड़े निर्देश भी दिए गए हैं।

    जिसमें नगर विकास की ओर से नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के गठन एवं सीमा विस्तार के कारण प्रभावित क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने के साथ उसकी आख्या समय से उपलब्ध कराने को कहा गया है। डीपीआरओ ने डीएम के माध्यम से शासन के प्राप्त हुए इस आदेश के पालन के संबंध में तैयारी तेज करते हुए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

    पंचायत चुनाव को लेकर यह जारी की गई समय-सारणी

    • 18 से 22 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत जनसंख्या का आकलन किया जाएगा।
    • 23 से 28 जुलाई 2025 तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिपं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) की प्रस्तावित सूची तैयारी और उसका प्रकाशन किया जाएगा।
    • 29 जुलाई से दो अगस्त 2025 तक प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
    • तीनसे पांच अगस्त 2025 तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।
    • छह से 10 अगस्त 2025 तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    दूसरी तरफ मतदाता सूची पुनरीक्षण की कार्यवाही भी शुक्रवार यानी 18 जुलाई से शुरू हो रही है। 14 अगस्त से बीएलओ घर घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे। 14 अगस्त से 22 सितंबर के बीच लोग मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाना है।

    comedy show banner
    comedy show banner