Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में एक IAS और तीन PCS अधिकारी निलंबित, चारों लखीमपुर खीरी में उप जिलाधिकारी के पद पर रहे तैनात

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 09:59 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में भूमि पैमाइश मामले में घूसखोरी और लापरवाही पर प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए एक IAS और तीन PCS अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 2014 बैच के IAS घनश्याम सिंह PCS अधिकारी अरुण कुमार सिंह विधेश सिंह और रेनू को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है। एक वीडियो में विधायक योगेश ने सेवानिवृत्त शिक्षक की भूमि पैमाइश में घूस लेने की शिकायत की थी।

    Hero Image
    यूपी में एक IAS और तीन PCS अधिकारी निलंबित - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए जाने के मामले में एक आइएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। सरकार ने इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियुक्ति विभाग ने वर्ष 2014 बैच के आइएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल घनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह एडीएम (एफ/आर) बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू उप जिलाधिकारी बुलंदशहर को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

    चारों लखीमपुर खीरी में उप जिलाधिकारी के पद पर रहे तैनात 

    ये चारों ही अधिकारी अलग-अलग समय पर लखीमपुर खीरी में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे हैं और पैमाइश के मामलों को लटकाए रखने के दोषी पाए गए हैं। लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा का बीते माह इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए।

    वीडियो में क्या था? 

    इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में पांच हजार रुपये लिए गए, उसे रुपये वापस कराइए। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच कराई। नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी रिपोर्ट मांगी।

    छह वर्ष पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार वहां तैनात रहे हैं, और उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अधिकारियों को सरकार ने निलंबित कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि राजस्व विभाग के संबंधित दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    लखीमपुर: अपात्रों को आवास देने में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

    एक अन्य मामले में अपात्रों को आवास देने, जांच में मामला सामने आने पर रिकवरी करने में हीलाहवाली करने सहित अन्य आरोपों में ग्राम विकास अधिकारी सरोज कुमार वर्मा को निलंबित किया गया है। जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं पूरे प्रकरण की जांच बीडीओ बिजुआ को सौंपते हुए 15 दिन में विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

    मामला ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबरिहा का है। वर्ष 2022-23 में कबिरहा गांव में आवंटित पांच आवास के लाभार्थियों की जांच का निर्देश सीडीओ ने दिया। परियोजना निदेशक ने जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी और बीडीओ ईसानगर की टीम गठित की।

    टीम ने गांव पहुंचकर जांच की तो पता चला कि लाभार्थी जगरानी, लल्ली देवी, रेनू सिंह, मोहित सिंह, पवन सिंह अपात्र हैं। जगरानी व रेनू सिंह को चालीस-चालीस हजार, लल्ली देवी, मोहित सिंह, पवन सिंह को एक लाख दस हजार-एक लाख दस हजार रुपए दिए गए।

    अपात्रों को शासकीय धनराशि देने के दोषी ग्राम विकास अधिकारी सरोज कुमार मिले। इस पर ग्राम विकास अधिकारी सरोज कुमार वर्तमान तैनाती नकहा ब्लॉक को अपात्रों से शासकीय धनराशि की रिकवरी कर स्टेट एकाउंट में जमा कराने का निर्देश दिया गया। कई बार निर्देश, नोटिसें देने के बाद भी धनराशि सरकारी खाते में जमा न कराने पर ग्राम विकास अधिकारी सरोज कुमार वर्मा को निलंबित कर बिजुआ ब्लॉक से सम्बद्ध किया गया है।