Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Nikay: नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद व सदस्य आज लेंगे शपथ; 23 जून तक करानी होगी बोर्ड की पहली बैठक

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 26 May 2023 05:30 AM (IST)

    नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में नामित उपजिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे। निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    UP Nikay: नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद व सदस्य आज लेंगे शपथ; 23 जून तक करानी होगी बोर्ड की पहली बैठक

    लखनऊ, राज्य ब्यूरो। नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित मेयर, अध्यक्ष, पार्षद व सदस्यों का शपथ ग्रहण शुक्रवार व शनिवार यानी 26 व 27 मई को होगा। इसके साथ ही 23 जून तक नगर निगम सदन और नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत बोर्ड की बैठक बुलाना अनिवार्य होगा। नगर निगमों में मेयर और पार्षदों को मंडलायुक्त या उनकी अनुपस्थिति में जिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे। नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्यों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में नामित उपजिलाधिकारी शपथ दिलाएंगे। निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के बाद निकायों के खातों का संचालन अधिनियम में दी गई व्यवस्था के आधार पर होगा। सरकार ने पहली बैठक में ही वर्ष 2023-24 में निकायों में कराए जाने वाले कामों की कार्ययोजना तैयार करते हुए बोर्ड से अनुमोदन प्राप्त कर शासन को 30 जून तक उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। शासन स्तर से इसी आधार पर निकायों की कार्ययोजना स्वीकृत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ पार्षदों के साथ आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित महापौर

    प्रयागराज में नवनिर्वाचित महापौर उमेश गणेश केसरवानी शुक्रवार को 100 पार्षदों के साथ शपथ ग्रहण करेंगे। केपी कालेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल को भगवामय बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी ताकत झोक दी है। समारोह में पांच से सात हजार लोगों के बैठने का भी प्रबंध किया गया है। दो मंच का निर्माण भी किया गया है।

    समारोह में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी सहित बड़े नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। इसमें साधु-संतों के साथ, डाक्टर, वकील, शिक्षक समेत सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। मुख्य मंच पर 40 से 50 लोगों के बैठने का इंतजाम रहेगा। इससे कुछ दूरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक मंच का निर्माण किया गया है। मंच और पंडाल वाटर प्रूफ रहेगा।

    25 कुंतल से अधिक बहुरंगी फूलों से समारोह स्थल को सजाया जाएगा। नगर निगम के अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि वीवीआइपी मुख्य मंच पर रहेंगे। इसके अलावा विशिष्टजनों के लिए वीआइपी दीर्घा है। गर्मी को ध्यान में रखते हुए चार एसी मंच पर लगाई जाएगी। 70 से 80 कूलर पंडाल में लगाए जाएंगे। इसके अलावा 200 से अधिक सोफा और पांच हजार से अधिक कुर्सियों का इंतजाम किया गया है।

    महापौर का अधिकार

    15 लाख रुपये तक का बजट विकास कार्य में कर सकते हैं खर्च।

    20 लाख तक का बजट निगम कार्यकारिणी की सहमति से खर्च करने का कर सकते हैं प्रस्ताव।

    गदा लेकर कार्यभार ग्रहण करेंगे नवनिर्वाचित महापौर

    संगम नगरी में परंपरा के अनुसार पूर्व महापौर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित महापौर को गदा देकर कार्यभार सौंपते हैं। शुक्रवार को पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता निवर्तमान महापौर उमेश गणेश केसरवानी को गदा सौपेंगी। अगर कोई महापौर लगातार दो बार महापौर निर्वाचित होता है तो उसको मंडलायुक्त गदा देकर इस परंपरा का निर्वाह करते हैं।