Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे यूपी को एक ट्रिलियन, CM Yogi ने अखिलेश पर जमकर चलाए बातों के तीर

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 09:37 PM (IST)

    एक घंटा 21 मिनट के संबोधन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार के 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट की विशेषताओं को रेखांकित करने के साथ मुख्यमंत्री यो ...और पढ़ें

    Hero Image
    आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे उप्र को एक ट्रिलियन : CM योगी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर विपक्ष की आलोचनाओं का शनिवार को विधान सभा में जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर तीखे शब्दबाण चलाए। आर्थिकी के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सरकार की उपलब्धियों को पूर्ववर्ती सपा सरकार से कई गुणा बेहतर ठहराते हुए उन्होंने अखिलेश से मुखातिब होकर कहा, ‘आपने अपने पांच वर्षों के शासनकाल में उत्तर प्रदेश को बनाया फेल्योर स्टेट, हम इसे बना रहे हैं सेक्योर स्टेट।’ फिर बोले, ‘आपने लूटे बिलियन, हम बनाएंगे प्रदेश को एक ट्रिलियन।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक घंटा, 21 मिनट के संबोधन में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राज्य सरकार के 7.36 लाख करोड़ रुपये के बजट की विशेषताओं को रेखांकित करने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीच-बीच में चुटीले अंदाज में नेता प्रतिपक्ष पर हमला जारी रखा। अपनी सरकार को प्रदेश से जापानी इन्सेफेलाइिटस के उन्मूलन का श्रेय देते हुए उन्होंने इसके बहाने अखिलेश के ‘पीडीए’ के जुमले पर भी वार किया। सामने बैठे नेता प्रतिपक्ष की ओर देखकर कहा कि जो (सपा) सरकार जाति के नाम पर समाज को बांटती हो, उससे यह उम्मीद भी नहीं की जा सकती है जबकि इस बीमारी से मरने वाले सर्वाधिक बच्चे दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक ही थे।

    वोट बैंक के डर से अयोध्या नहीं जाना चाहते नेता प्रतिपक्ष : योगी ने विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में रामलला के दर्शन के लिए रविवार को अयोध्या जाने से कन्नी काटने के लिए भी नेता प्रतिपक्ष को घेरा। कहा कि नेता प्रतिपक्ष को अयोध्या इसलिए नहीं जाना है क्योंकि इससे उनके वोट बैंक पर असर पड़ेगा। फिर कहा कि राम मंदिर बनने से पहले भी हम अयोध्या जाकर दीपोत्सव मनाते थे, आज भी जा रहे हैं और आगे भी जाएंगे।

    काशी-मथुरा में भी बंद तालों को हमने खुलवाया

    अखिलेश की ओर से खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताने पर योगी ने पलटवार किया। यह कहते हुए कि ‘आप तो मथुरा-वृंदावन के लिए कुछ नहीं कर पाए। आपको वहां जाने से डर लगता था।’ नेता प्रतिपक्ष पर शाब्दिक प्रहार जारी रखते कहा कि ‘काशी में आपने ताला लगवाया। मथुरा में भी कृष्ण जन्मभूमि के पीछे पार्क में आपने ताला बंद किया था जिसे हमारी सरकार ने खुलवाया।’

    कहीं चाचा कुर्सी न हथिया लें

    बिजनौर में महात्मा विदुर के नाम पर बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का उल्लेख करते हुए योगी ने यह भी बताया कि वहां पर वह रात में रुके भी थे। अखिलेश की ओर इशारा कर कहा कि मुख्यमंत्री रहते यह कभी नोएडा और बिजनौर नहीं गए होंगे कयोंकि इन्हें यह डर सताता था कि पता नहीं चाचा कब इनकी कुर्सी हथिया लें।

    चेहरा देखकर दी जाती थी विवेकाधीन कोष से मदद

    मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के लिए बजट आवंटन बढ़ाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले इसमें भी कोताही बरती जाती थी। चेहरा देखकर कोष से रकम दी जाती थी। जरूरतमंदों की मदद करने में ‘पिक एंड चूज’ होता था।

    रोजगार पहुंचेगा जनता के द्वार

    मुख्यमंत्री ने ‘एक परिवार, एक पहचान’ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत सरकार प्रदेश के परिवारों को पहचान पत्र जारी करने जा रही है। इसके तहत 60 योजनाओं के 6.64 करोड़ लाभार्थियों की फैमिली आइडी की सीडिंग की जा चुकी है। परिवार पहचान पत्र के जरिये सरकार देखेगी कि रोजगार और योजनाओं के लाभ से कौन परिवार वंचित हैं। लोगों को रोजगार और योजनाओं का लाभ पाने के लिए सरकार तक चलकर नहीं आना पड़ेगा बल्कि सरकार उनके दरवाजे तक उन्हें पहुंचाएगी।

    रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय

    मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर दोहे-चौपाइयों के जरिये कटाक्ष किए। उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया-‘बिगरी बात बनै नहीं, लाख करौ किन कोय। रहिमन फाटे दूध को, मथे न माखन होय।।’ फिर कहा कि ‘नेता प्रतिपक्ष की यह स्थिति हो चुकी है। कोई इनके साथ आने को तैयार नहीं है। सब जानते हैं कि पता नहीं यह किसको कहां धोखा दे देंगे।’ फिर अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव की ओर देखकर बोले, ‘कम से कम चाचा तो यह जानते ही हैं।’ अखिलेश सरकार को दूरदृष्टविहीन, कर्महीन बताने के साथ उसे नीतिगत जड़ता के लिए भी उन्होंने कठघरे में खड़ा किया और नेता प्रतिपक्ष से चुटकी लेते हुए गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां सुनाई-‘सकल पदारथ एहि जग माही, कर्महीन नर पावत नाही।’

    चौधरी चरण सिंह की वजह से किसान बना सरकार के एजेंडा का हिस्सा

    बजट पर चर्चा में अपनी बात रखने से पहले मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह व पीवी नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और भाजपा के शिखर पुरुष लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया और आभार जताया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में करोड़ों किसानों की आवाज को जो बुलंदी दी, उनका सम्मान देश के कोटि कोटि अन्नदाताओं का सम्मान है। चौधरी साहब की स्मृतियों को यह नमन और विनम्र श्रद्धांजलि भी है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में जो उनके सुधार कार्य अविस्मरणीय है। राजस्व क्षेत्र में सुधार और गरीब को उसका अधिकार मिलना उनकी देन है। किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बन सकता है, ये भी चौधरी साहब की देन है।

    सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

    -सात वर्षों में प्रदेश का सकल राज्य घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय हुई दोगुणी

    -2022-23 की तुलना में राष्ट्रीय आर्थिक विकास र 7.2 प्रतिशत रही, उप्र की 14.3 प्रतिशत

    -डिजिटल लेनदेन में उप्र नंबर एक, प्रदेश मे इस वर्ष डिजिटल लेनदेन की संख्या पहुंची 1174.32 करोड़

    -डीबीटी के माध्यम से 11 विभागों 62 करोड़ से अधिक ट्रांजैक्शन से 70 हजार करोड़ रुपये लाभार्थियों के खाते में पहुंचाए

    -प्रदेश का बैंकिग व्यवसाय 2012-13 में 12-13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 26 लाख करोड़ रुपये

    -बैंकों, वित्तीय संस्थाओं से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में 16 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ उप्र नंबर एक

    -प्रदेश के छह करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी रेखा से ऊपर उठे

    -आयकर रिटर्न फाइल करने में उप्र देश में दूसरे स्थान पर

    -2017-23 के बीच उप्र आया 2300 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश

    यह भी बोले योगी

    -प्रदेश में इनलैंड वाटर वे अथारिटी गठित हो चुकी है, सरकार अयोध्या को पूर्वी बंदरगाह से जोड़ेगी

    -वर्ष 2025 में प्रयागराज महाकुंभ से पहले गंगा एक्सप्रेसवे को करेंगे चालू

    -पहले चरण में हर नगर निगम, दूसरे में नगर पालिकाओं और तीसरे में नगर पंचायतों को बनाएंगे सेफ सिटी