Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: योगी आदित्यनाथ सरकार के बेड़े में शामिल होगा अत्याधुनिक अगस्ता एडब्ल्यू 139 हेलीकॉप्टर

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    Yogi Adityanath Government प्रदेश सरकार का नागरिक उड्डयन विभाग नये खरीदे जाने वाले हेलीकाप्टर की निर्माता कंपनी इटली में प्रशिक्षण के लिए अपने पायलट अमित कुमार भूटानी अक्षय जायसवाल व राजेश कुमार शर्मा को भेज रहा है। अमित व अक्षय 13 अगस्त से 10 अक्टूबर तक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे

    Hero Image
    सरकार के बेड़े में शामिल होगा अत्याधुनिक अगस्ता एडब्ल्यू 139 हेलीकाप्टर

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार अपने वीवीआइपी हवाई बेड़े में जल्द ही इटली का अत्याधुनिक अगस्ता एडब्ल्यू 139 हेलीकॉप्टर शामिल करने जा रही है। इस हेलीकाप्टर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य वीवीआइपी की यात्राएं अधिक सुरक्षित व आरामदेह होगी। इसकी कीमत सौ करोड़ से अधिक बताई जा रही है। सरकार इस हेलीकॉप्टर के तकनीकी पहलुओं को समझने के लिए अपने तीन पायलटों को प्रशिक्षण के लिए इटली भी भेज रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हेलीकॉप्टर में डबल इंजन होने के साथ ही यह क्रैश सेफ्टी सिस्टम से लैस है। डिजिटल ग्लास काकपिट और साउंडप्रूफ केबिन जैसी सुविधाएं इसमें होंगी। इसको दो पायलट उड़ाते हैं। एक बार में यह हेलीकाप्टर 12 से 15 लोगों को ले जाने में सक्षम है और इसकी अधिकतम रफ्तार लगभग 310 किमी प्रति घंटा है। यह हेलीकॉप्टर खराब मौसम और रात में भी उड़ान भरने में सक्षम है, जिससे इमरजेंसी हालात में भी इसका उपयोग संभव हो सकेगा।

    नागरिक उड्डयन विभाग नये खरीदे जाने वाले हेलीकॉप्टर की निर्माता कंपनी इटली में प्रशिक्षण के लिए अपने पायलट अमित कुमार भूटानी, अक्षय जायसवाल, व राजेश कुमार शर्मा को भेज रहा है। अमित व अक्षय 13 अगस्त से 10 अक्टूबर तक प्रशिक्षण के लिए जाएंगे, जबकि राजेश नौ अक्टूबर से 27 नवंबर तक इंस्ट्रूमेंट ट्रेनिंग व क्रिटिकल इमरजेंसी ट्रेनिंग पर जाएंगे। सरकार ने इनके इटली आने-जाने पर 50.40 लाख रुपये खर्च को स्वीकृति भी प्रदान कर दी है।

    अगस्ता वेस्टलैंड AW139 को अब लियोनार्डो AW139 के नाम से जाना जाता है। एक 15 सीटों वाला मध्यम आकार का दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है, जिसे इतालवी हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड ने विकसित और निर्मित किया है, जो अब लियोनार्डो का हिस्सा है।