UP News: नए साल 2025 में योगी सरकार ने रखा बड़ा लक्ष्य, इस महीने तक गरीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो अक्टूबर 2025 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने जीरो पावर्टी अभियान शुरू किया है जिसके तहत प्रदेश के अति गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस अभियान में पंचायत सहायक रोजगार सेवक बीसी सखी और स्वयं सहायता समूहों की मदद से सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने दो अक्टूबर 2025 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सरकार ने ‘जीरो पावर्टी’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत प्रदेश के अति गरीब परिवारों को चिह्नित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। सरकार इसके जरिए प्रदेश में 15 लाख से अधिक अति गरीब परिवारों को चिह्नित करने जा रही है।
‘जीरो पावर्टी’ अभियान के तहत पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, बीसी सखी और स्वयं सहायता समूहों की मदद से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इन परिवारों में आवासहीन, कच्चे मकानों में रहने वाले, भूमिहीन और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है।
ग्राम स्तरीय समितियों से कराया जाएगा सत्यापन
सर्वेक्षण पूरा होने के बाद इन परिवारों के रिकॉर्ड का सत्यापन ग्राम स्तरीय समितियों से कराया जाएगा। इस योजना में डिजिटल तकनीक का पूरा उपयोग किया जा रहा है। माप-अप मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य किया जा रहा है। इसमें संबंधित परिवारों का आधार, बैंक खाता विवरण, और लाभार्थी का फोटोग्राफ अपलोड किया जा रहा है।
सरकार की इस योजना में सरकारी धन के अलावा कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड का भी उपयोग किया जाएगा। गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न कंपनियों और संगठनों से सहयोग लेगी। ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात पंचायत सहायकों को इस योजना में विशेष भूमिका दी गई है।
इस योजना के माध्यम से अपने समुदाय को गरीबी से मुक्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य है कि प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।
दो विश्वविद्यालयों के कुलपति का बढ़ा कार्यकाल
दो राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया गया है। महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। उनका कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा था लेकिन नए कुलपति का चयन न हो पाने के कारण उन्हें पद पर बने रहने के निर्देश राजभवन ने दिए हैं। नए कुलपति का चयन होने, छह महीने की अवधि या फिर अग्रिम आदेशों में से जो भी पहले हो तब तक वह इस पद पर बने रहेंगे।
वहीं, दूसरी ओर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के कुलपति प्रो. हृदय शंकर सिंह का भी कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। नए कुलपति की नियुक्ति न हो पाने के कारण इनका भी कार्यकाल बढ़ाया गया है। अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल सुधीर एम बोबडे की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।