UP News: H3N2 इंफ्लूएंजा से निपटने को टोल फ्री नंबर जारी, सभी जिलों में आरआरटी का गठन तेज, शुरू हुईं तैयारियां
UP News- सभी जिलों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को सभी जिलों में बचाव के उपाय किए जाने की तैयारियां तेज कर दी गईं।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो: प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805145 भी जारी कर दिया गया है। स्टेट कंट्रोल रूम के इस नंबर पर फोन कर इन्फ्लूएंजा से जुड़ी जानकारी और मदद आसानी से ली जा सकती है। स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक (संचारी) डाॅ. अनुज त्रिपाठी को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है।
वहीं सभी जिलों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को विस्तृत गाइडलाइन जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को सभी जिलों में बचाव के उपाय किए जाने की तैयारियां तेज कर दी गईं।
जिलों में रैपिड रिस्पांस टीमों (आरआरटी) के गठन का काम तेज कर दिया गया है। प्रत्येक आरआरटी में एक कम्युनिटी हेल्थ एक्सपर्ट, एक फिजिशियन, एक एपिडेमियोलॉजिस्ट, एक पैथोलॉजिस्ट, लैब टेक्नीशियन व एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट शामिल हैं। लक्षण के आधार पर रोगियों को ओसेल्टामिविर दवा दी जाएगी। रोगियों की निगरानी करने वाली यह टीम ही तय करेगी कि उसे होम आइसोलेशन पर घर पर रहना है या अस्पताल में भर्ती होना है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पतालों में इलाज व जांच के लिए सैंपल लिए जाने की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिला अस्पताल में 10-10 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। वहीं 13 लैब में सैंपल की जांच की व्यवस्था की गई है।
गर्भवती, बुजुर्ग, बच्चों व गंभीर रोगियों को सलाह दी गई है कि वह भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। मास्क जरूर लगाएं। सर्दी-जुकाम, बुखार व गले में खराश होने पर तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टर को दिखाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।