Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मानव संपदा पोर्टल पर तकनीकी दिक्कत और ई-सर्विस बुक अपडेट नहीं, शिक्षक परेशान

    By Vivek Rao Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Wed, 15 Oct 2025 03:06 PM (IST)

    UP News: नियुक्ति सितंबर 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के तहत हुई थी, अब एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद चयन वेतनमान की प्रक्रिया शुरू न होने से निराश हैं। कई जिलों के शिक्षकों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    Hero Image

     परिषदीय विद्यालय के हजारों  शिक्षकों में चयन वेतनमान न मिलने से गहरी नाराजगी

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हजारों परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक चयन वेतनमान पाने के लिए भटकने को मजबूर हैं। नियुक्ति के दस वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी चयन वेतनमान न मिलने से शिक्षकों में गहरी नाराजगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से वे 29 हजार विज्ञान-गणित शिक्षक, जिनकी नियुक्ति सितंबर 2015 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के तहत हुई थी, अब एक माह से अधिक समय बीतने के बावजूद चयन वेतनमान की प्रक्रिया शुरू न होने से निराश हैं। कई जिलों के शिक्षकों ने इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

    वर्ष 2015 में प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29,000 विज्ञान और गणित शिक्षकों की सीधी भर्ती की गई थी। इन शिक्षकों की अब सेवा अवधि दस वर्ष पूर्ण हो चुकी है, लेकिन चयन वेतनमान न मिलने से उनमें असंतोष बढ़ता जा रहा है। विभिन्न जिलों से शिक्षकों ने शिकायत की है कि अधिकारी मानव संपदा पोर्टल पर तकनीकी समस्या का हवाला देकर चयन वेतनमान लगाने में हीलाहवाली कर रहे हैं।

    कुछ स्थानों पर शिक्षकों ने आफलाइन आवेदन भी जमा किए हैं, लेकिन उन पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। कई शिक्षकों की ई-सर्विस बुक अब तक अपडेट नहीं हुई है। इसमें शिक्षकों के कैडर, सातवें वेतन आयोग (2016) के अनुपालन सहित कई त्रुटियां हैं, जिनके सुधार के लिए शिक्षक कई बार संबंधित कार्यालयों के चक्कर काट चुके हैं।

    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने बेसिक शिक्षा विभाग को सुझाव दिया कि यदि आनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी बाधा आ रही है, तो आफलाइन माध्यम से शिक्षकों को तुरंत लाभ दिया जाए।