Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुजफ्फरनगर व संतकबीरनगर के राज्य कर अधिकारी निलंबित, घूस मांगने और बोगस फर्म से राजस्व नुकसान का आरोप

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 08:38 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने मुजफ्फरनगर और संतकबीरनगर के राज्य कर अधिकारियों को घूस मांगने और बोगस फर्म से राजस्व नुकसान के आरोप में निलंबित कर दिया है। मुजफ्फरनगर के अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल पर रिश्वत मांगने का आरोप है जबकि संतकबीरनगर की अधिकारी सीमा सिंह पर बोगस आईटीसी देने का आरोप है। दोनों मामलों में जांच के आदेश दिए गए हैं।

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर व संतकबीरनगर के राज्य कर अधिकारी निलंबित

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने संतकबीरनगर व मुजफ्फरनगर के राज्य कर अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। मुजफ्फरनगर के अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को सन्मति एक्जिम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक राकेश जैन से घूस मांगने के आरोप में निलंबित किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपर आयुक्त राज्य कर सहारनपुर ने भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए बुधवार को ही पत्र लिखा था। इसी आधार पर आयुक्त राज्य कर डा. नितिन बंसल ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उन्हें अपर आयुक्त झांसी जोन से संबंध कर दिया गया है। झांसी संभाग के संयुक्त आयुक्त इस मामले में जांच अधिकारी बनाए गए हैं।

    दूसरा मामला संतकबीरनगर की राज्य कर अधिकारी सीमा सिंह का है। आरोप है कि उन्होंने यादव इंटरप्राइजेज के पंजीयन ग्रांट किए जाने की तिथि तक स्थलीय सत्यापन व पंजीयन प्रार्थना पत्र में अपलोड किये गये प्रपत्रों का सत्यापन नहीं किया था। 

    इस कारण अस्तित्व में आई बोगस फर्म द्वारा मई माह में बिना किसी इन्वर्ड सप्लाई के आउटवर्ड सप्लाई करते हुए 18,96,53,679 रुपये बोगस आईटीसी दे दी गई। सीमा सिंह को अपर आयुक्त अयोध्या जोन से संबद्ध कर दिया गया है। 

    संयुक्त आयुक्त अयोध्या संभाग को इस मामले की जांच सौंपी गई है। आयुक्त राज्य कर डा. नितिन बंसल ने अपने आदेश में लिखा है कि सीमा सिंह ने यदि फर्म के व्यापार स्थल का सत्यापन किया होता एवं प्रपत्रों की जांच की गयी होती तो राजस्व की क्षति नहीं होती।