Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : समाज कल्याण विभाग की शीर्ष वरीयता, हर हाथ को काम और हर क्षेत्र का विकास

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:12 PM (IST)

    Social Welfare Minister Asim Arun told priorities of Department बैठक में क्षेत्रीय विकास युवाओं को रोजगार से जोड़ने और अटकी योजनाओं को गति देने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि रोजगारपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि युवाओं तक सही जानकारी पहुंचे और वे उसका लाभ उठा सकें।

    Hero Image
    हर हाथ को काम, हर क्षेत्र का विकास: असीम अरुण

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : क्षेत्र के समग्र विकास और सरकारी योजनाओं को पात्र परिवारों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने रविवार को कन्नौज के जनप्रतिनिधियों के साथ भागीदारी भवन, गोमतीनगर में विचार-विमर्श किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बैठक में क्षेत्रीय विकास, युवाओं को रोजगार से जोड़ने और अटकी योजनाओं को गति देने जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि रोजगारपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि युवाओं तक सही जानकारी पहुंचे और वे उसका लाभ उठा सकें।

    मंत्री असीम अरुण ने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की दो-दो ऐसी विकास योजनाएं चिह्नित करें, जिनसे आम जनता को सीधा लाभ मिल सके। ऐसी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने में शासन से हरसंभव सहयोग लिया जाएगा।

    इसके साथ ही कुछ महत्वपूर्ण लेकिन रुकी हुई योजनाओं को फिर से शुरू करने की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने की बात कही।

    मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षण, बैंक कर्ज व अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति में सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी ताकि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

    विमर्श बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमकार शाक्य, विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।