Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship: छात्रवृत्ति प्रणाली में होगा बदलाव, साल भर खुला रहेगा पोर्टल; फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं को पारदर्शी बनाने की तैयारी है। छात्रवृत्ति पोर्टल अब साल भर खुला रहेगा और सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। मोबाइल ऐप से छात्रों को सूचना मिलेगी और फेस रिकॉग्निशन से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। तकनीकी कारणों से छात्रवृत्ति रुकने पर सुधार का मौका मिलेगा। सभी वर्गों के लिए एक समान नीति लागू होगी।

    Hero Image
    छात्रवृत्ति प्रणाली में होगा बदलाव, साल भर खुला रहेगा पोर्टल

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। छात्रवृत्तियों और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं को पारदर्शी, सरल और सुलभ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले समय में छात्रवृत्ति पोर्टल सालभर खुला रहेगा, वार्षिक सिस्टम की जगह योजना सेमेस्टर आधारित होगी और छात्रों को मोबाइल ऐप के जरिए समय पर सूचना मिल सकेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी कारणों से छात्रवृत्ति रुकने की स्थिति में छात्र को सुधार का मौका मिलेगा। फर्जीवाड़े को रोकने के लिए फेस रिकॉग्निशन आधारित उपस्थिति होगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से गठित छह सदस्यीय टीम ने छात्रवृत्ति प्रणाली में होने वाले बदलाव को लेकर प्रेजेंटेशन दिया।

    मंगलवार को लखनऊ के भागीदारी भवन में समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया। 

    समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि छात्रवृत्ति पाने में छात्रों और विभागों को कई तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हें दूर करने के लिए चर्चा हुई। 

    निर्णय हुआ कि तीनों विभागों के निदेशकों की संयुक्त टीम बनाकर आने वाली दिक्कतों को दूर किया जाएगा। सभी वर्गों के लिए एक जैसी नीति और प्रक्रिया लागू की जाएगी और बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। 

    बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद के साथ तीनों विभागों के प्रमुख सचिव और निदेशक उपस्थित रहे।