Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रो. विनय पाठक फिर बने सीएसजेएमयू कानपुर के कुलपति, राज्यपाल ने तीन वर्ष के लिए बढ़ाया कार्यभार

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 02:39 AM (IST)

    प्रो. विनय कुमार पाठक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर का लगातार दूसरी बार कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए किया है। यहां से पहले वह डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के भी लगातार दो बार कुलपति रह चुके हैं।

    Hero Image
    UP News: प्रो. विनय पाठक फिर बने सीएसजेएमयू कानपुर के कुलपति। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रो. विनय कुमार पाठक को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर का लगातार दूसरी बार कुलपति बनाया गया है। राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्ष की अवधि के लिए किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से पहले वह डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के भी लगातार दो बार कुलपति रह चुके हैं। ऐसे में यह दूसरा अवसर है जब उन्हें किसी विश्वविद्यालय में लगातार दूसरी बार कुलपति बनाया गया हो।

    प्रो. पाठक सबसे पहले वर्ष 2009 में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति बने। यहां तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद वर्ष 2012 से 2015 तक वह राजस्थान के वर्धमान महावीर मुक्त विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति बने। 

    फिर वर्ष 2015 से 2021 तक वह एकेटीयू के कुलपति रहे। वर्ष 2021 में उन्हें सीएसजेएमयू का कुलपति बनाया गया। ऐसे में पिछले 15 वर्षों से वह किसी न किसी विश्वविद्यालय के लगातार कुलपति हैं। 

    वहीं इन सबके बीच उनके पास हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कानपुर, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ और डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी रहा है।