UP News: दरगाहों-मस्जिदों के बाहर होगा ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न, 11 जून से शुरू होगा चौपालों का सिलसिला
उत्तर प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न धार्मिक स्थलों के बाहर मनाएगा। 11 जून से चौपालों का आयोजन होगा जिनमें संविधान की पुस्तकें वितरित की जाएंगी। 12 जून को लखनऊ में अल्पसंख्यकों का पैगाम मोदी के साथ मुसलमान विषय पर सम्मेलन होगा। मदरसों के छात्रों को सम्मानित किया जाएगा और योग दिवस पर मदरसों में योगाभ्यास होगा।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पाकिस्तान के विरुद्ध ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न अब दरगाहों, मदरसों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों जैसे धार्मिक स्थलों के बाहर मनाया जाएगा। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इसके लिए चौपालों का आयोजन करेगा।
केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर ‘अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान’ विषय पर सभी महानगरों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके सहारे प्रबुद्ध मुस्लिम वर्ग को भाजपा से जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को बताया कि मोर्चा पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थलों के बाहर 11 जून से चौपाल आयोजित करेगा। इनमें संविधान की पुस्तक का वितरण भी किया जाएगा।
केंद्र सरकार के कार्यों व भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराने के लिए सम्मेलनों की शुरुआत 12 जून को लखनऊ से की जाएगी। वहीं ‘देश का पैगाम, प्रतिभा को सम्मान’ कार्यक्रम के जरिए मदरसों की विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में शहीद जवानों के स्वजन को भी सम्मानित किया जाएगा।
बासित ने बताया कि इन कार्यक्रमों में भाजपा के क्षेत्रीय सांसद, विधायक या किसी प्रदेश स्तरीय नेता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समाज के बुद्धिजीवी वर्ग शिक्षक, वकील, समाजसेवी और युवा प्रतिभाएं शामिल होंगी।
प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की शुरुआत आगामी 15 जून से होगी। वहीं 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में स्थित विभिन्न 403 मदरसों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मदरसों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और आसपास के लोग योगाभ्यास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।